scriptइस एक्ट्रेस को पिता छोड़ आया था अनाथालय की सीढ़ियों पर, बनीं सुपरस्टार, पति पर लुटाई सारी दौलत, हुई कंगाल तो बनीं नशेड़ी | Unknown facts about meena Kumari struggle journey and love life | Patrika News
मनोरंजन

इस एक्ट्रेस को पिता छोड़ आया था अनाथालय की सीढ़ियों पर, बनीं सुपरस्टार, पति पर लुटाई सारी दौलत, हुई कंगाल तो बनीं नशेड़ी

बॉलीवुड की इस मशहूर अदाकारा को अनाथालय की सीढिय़ों पर छोड़ आए थे उनके पिता…

May 02, 2019 / 06:40 pm

भूप सिंह

Meena Kumari

Meena Kumari

दिग्गज अभिनेत्री मीना कुमार को बॉलीवुड इंडस्ट्री में ट्रेजडी क्वीन के रूप में पहचाना जाता है। उन्हें ‘साहिब बीवी और गुलाम, ‘पाकीजा’ और ‘बैजू बावरा’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। १ अगस्त, 1932 को जन्म मीना कुमारी का असल नाम ‘महजबीन’ था। उनका जन्म हुआ तो उनके माता-पिता गरीब ही थे। उनके पास डॉक्टर को देने के लिए पैसे भी नहीं थे। इसके चलते मीना के पैरेंट्स ने तय किया कि बच्ची को किसी यतीमखाने के बाहर छोड़ दिया जाए। लेकिन पिता का मन नहीं माना और वो पलटकर गए और बच्ची को वापस घर ले आए।

 

Meena Kumari

छोटी सी उम्र में मीना पर आन पड़ी थी घर की जिम्मेदारी
मीना कुमार ने छोटी सी उम्र में अपने घर की सारी जिम्मेदारियों का बोझ अपने कंधों पर उठा लिया था। 7 साल की उम्र में वे फिल्मों में एक्टिंग करने लगी थीं। वो बेबी मीना के नाम से पहली बार फिल्म ‘फरजद-ए-हिंद’ में दिखीं। इसके बाद उन्होंने ‘लाल हवेली’, ‘अन्नपूर्णा’ और ‘सनम’ जैसी कई फिल्में की। लेकिन असली पहचान उन्हें साल 1952 में फिल्म ‘बैजू बावरा’ से मिली। इसके बाद वह लगातार सफलता की सीढिय़ा चढ़ती गईं। बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड पाने वाली पहली अभिनेत्री थीं।

 

Meena Kumari

एक साल फिल्मफेयर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई तीन फिल्में
इस बात से उनकी अदाकारी का अंदाजा लगाया जा सकता है कि साल 1963 में दसवें फिल्मफेयर अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में मीना की तीन फिल्म नॉमिनट हुई थीं। अवॉर्ड ‘साहिब बीवी और गुलाम’ में ‘छोटी बहू’ के रोल के लिए मिला था। मीना कुमारी ने कॅरियर में जो बुलंदियां हासिल की, निजी जिंदगी में उतनी ही मुश्किलें झेलीं। जन्म से लेकर अंतिम घड़ी तक उन्होंने दुख ही दुख झेला।

Meena Kumari

हो गई थी शराब की आदी
मीना कुमारी और कमाल अमरोही की शादी के किस्से भी बड़े दिलचस्प हैं। लेकिन, उनके रिश्ते कभी मधुर नहीं रहे। कमाल अमरोही जब ‘पाकीजा’ बना रहे थे, तब वो बुरी तरह आर्थिक संकट में फंस गए थे। मीना ने अपनी सारी कमाई देकर पति की मदद की। इसके बावजूद इस फिल्म के दौरान दोनों के संबंध लगातार खराब हो गए। नौबत तलाक तक पहुंच गई। मीना कुमारी की तबीयत भी खराब रहने लगी थी। पैसे भी नहीं थे। मीना कुमारी इतनी बीमार हो गईं कि उनका इलाज कर रहे डॉक्टर ने सलाह दी कि नींद लाने के लिए एक पेग ब्रांडी लिया करें। डॉक्टर की यही सलाह उन पर भारी पड़ गई और मीना कुमारी को शराब की लत लग गई।

Hindi News / Entertainment / इस एक्ट्रेस को पिता छोड़ आया था अनाथालय की सीढ़ियों पर, बनीं सुपरस्टार, पति पर लुटाई सारी दौलत, हुई कंगाल तो बनीं नशेड़ी

ट्रेंडिंग वीडियो