बता दें कि हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए शीजान खान (Sheezan Khan Arrest) की मां कहकशां फैसी, दोनों बहनें फलक नाज और शफक नाज ने तुनिषा की मां वनिता शर्मा पर कई आरोप लगाए थे। एक्टर की मां का कहना था कि तुनिषा की मां अपनी बेटी से जबरदस्ती काम कराती थीं। वो अपनी मरहूम बेटी से सारे पैसे ले लेती थीं। इन आरोपों पर अब वनिता शर्मा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि उन्होंने तीन महीने में अपनी बेटी को तीन लाख ट्रांसफर किए और उसका बैंक स्टेटमेंट भी यही साबित करेगा।
यह भी पढ़े –
कभी 300 रुपए लेकर बेंगलुरु पहुंचे थे KGF के रॉकी भाई, आज यश की नेट वर्थ जान आप भी होंगे हैरान वनिता शर्मा (Vanita Sharma) ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में कहा, मैं शीजान को बख्शने वाली नहीं हूं। मैंने अपनी बेटी को खो दिया है। मैं यहां रिश्ते को समझने के लिए नहीं हूं। मैं यहां न्याय पाने के लिए हूं। शीजान और उनका पूरा परिवार इसमें शामिल है। तुनिषा मेरी जिंदगी थी। उसने मुझसे कभी कुछ नहीं छुपाया। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 3-4 महीनों में तुनिषा, शीजान की फैमिली के करीब आ रही थी। पूरे परिवार ने तुनिषा का इस्तेमाल किया।
तुनिषा और शीजान के ब्रेकअप (Tunisha and Sheezan Breakup) पर बात करते हुए वनिता ने कहा कि ‘ब्रेकअप के दौरान उन्हें दर्द हो रहा था काफी तकलीफ में थी। उसने कहा था, ‘मुझे धोखा दिया गया था, शीजान ने मेरा इस्तेमाल किया था’। मैंने उससे कहा कि शो पर ध्यान दो। शीजान ने तुनिषा को थप्पड़ भी मारा था। तुनिषा ने अपने दोस्तों को बताया था कि शीजान ड्रग्स करता था और उसे ऐसा करने के लिए मजबूर भी किया जा रहा था। उसने सिगरेट पीना करना शुरू कर दिया था। मुझे सभी रिपोर्ट चाहिए।’ वनिता ने शीजान की मां पर उसकी गर्लफ्रेंड के बारे में बात करके तुनिषा को परेशान करने का भी आरोप लगाया।
यह भी पढ़े –
इस गंभीर बीमारी से जूझ रहीं उर्फी जावेद, वीडियो शेयर कर बोलीं- इसलिए नहीं पहनती पूरे कपड़े गौरतलब है कि तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को टीवी शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल के सेट पर कथित रूप से आत्महत्या (Tunisha Sharma Death) कर ली थी। दिवंगत एक्ट्रेस के को-एक्टर और एक्स ब्वॉयफ्रेंड शीजान खान को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया था। अब तुनिषा की मां वनिता ने अपनी बेटी की मौत और उस पर लगे आरोपों पर बात की है।