हाल ही में एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने ‘स्पाइडर-मैन’ के लिए ऑडिशन दिया था। इस बारे में बात करते हुए अभिनेता ने कहा कि उन्होंने फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और मार्वल को अपने टेप भी भेजे थे। उन्होंने यह भी कहा कि निर्माता उनके वीडियो से काफी प्रभावित थे। बातचीत के दौरान टाइगर ने यह भी बताया कि मेकर्स के लिए उनकी पिच यह थी कि वह उनके वीएफएक्स पर बहुत सारा पैसा बचाएंगे क्योंकि वह सब कुछ कर सकते हैं जो स्पाइडर-मैन फिल्म में करता है। मैं स्पाइडर-मैन की फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं और मैं कहना चाहता हूं कि वह एकमात्र सुपरहीरो का किरदार है जिसे मैं हमेशा निभाना चाहता हूं।
आपको बता दें टाइगर श्रॉफ कई फिल्मों में अपने बेहतरीन एक्शन से दर्शकों के दिलों को जीत चुके हैं। उन्होंने अपने छोटे से करियर में ज्यातार शानदार फिल्में दी हैं। टाइगर श्रॉफ का जन्म 2 मार्च 1990 को हुआ था। उनका असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है। जैकी श्रॉफ बचपन में उन्हें टाइगर इसलिए कहते थे क्योंकि उनकी डाइट अच्छी-खासी थी। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत साल 2014 में साजिद नाडियावाला की फिल्म हीरोपंती से की थी। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के साथ अभिनेत्री कृति सेनन मुख्य भूमिका में थीं। यह इन दोनों की डेब्यू फिल्म थी। फिल्म हीरोपंती को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यह फिल्म हिट साबित हुई।
पर्दे पर बेखौफ और स्ट्रॉन्ग दिखने वाले टाइगर श्रॉफ निजी जिंदगी में काफी डरपोक है। उन्हें हॉरर फिल्मों से काफी डर लगता है। यह बात खुद टाइगर श्रॉफ ने अपने इंटरव्यू में कही है। फिल्मों के अलावा टाइगर श्रॉफ अपनी निजी जिंदगी की वजह से भी खूब चर्चा में रहते हैं।