मनोरंजन

महिला सशक्तिकरण को बल देता अंतरराष्ट्रीय पेजेंट टीआईजीपी

इस प्रतियोगिता में शामिल होकर मिस टीन इंडिया, मिस इंडिया और मिसेस इंडिया जैसे पुरस्कारों को अपने नाम कर सकती हैं।

Mar 12, 2020 / 12:38 pm

Mahendra Yadav

beauty Pageant

‘दि इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट’ (टीआईजीपी) के तत्वावधान में भारत के पहले अंतरराष्ट्रीय पेजेंट की शुरुआत दिल्ली से हो चुकी है। इस प्रतियोगिता के तहत 3 विविध उम्र के गुटों की महिलाएं (14-18, 18-35 तथा 18 से अधिक की विवाहित महिलाएं) हिस्सा ले सकती है। महिला सशक्तिकरण को बल देने वाले इस इवेंट के माध्यम से प्रतियोगिता में भाग लेने वाली महिलाएं इस प्रतियोगिता में शामिल होकर मिस टीन इंडिया, मिस इंडिया और मिसेस इंडिया जैसे पुरस्कारों को अपने नाम कर सकती हैं।
हाल ही में दिल्ली के द्वारका स्थित ताज विवांता में आयोजित ऑडिशन्स में दिल्ली विभाग के प्रतियोगी महिलाओं ने हिस्सा लिया। इसके लिए सिर्फ राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर सहित अन्य राज्यों की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। इसमें जूरी मंडल को 500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए।
परिक्षक मंडल के सदस्यों में सुपरमॉडल और रैम्प वॉक एक्सपर्ट अलेसिया राऊत, टेलिविजन सेलिब्रिटी सिध्दार्थ सुर्यवंशी और मिसेस इंटरनैशनल वर्ल्ड इंडिया डॉ. अक्षता प्रभू का समावेश है। इनके साथ बाद में मशहूर अध्यात्मिक प्रशिक्षक डॉ.शुची कालिया भी शामिल हुई थी। पैनल के अन्य प्रशिक्षकों में फिल्म सेलिब्रिटी, मॉडल, डॉ. अदिती गोवित्रीकर और न्युयॉर्क मॉडेल -ज्युलिआन स्पानो भी शामिल हुए।
दि इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट मिस टीन इंडिया,मिस इंडिया एवं मिसेस इंडिया 2020 में अपनी तरह का एक अनोखा मंच है, जहां महिलाओं को परखने के लिए उनका आत्मविश्वास और व्यक्त्तिव इन निकर्षो के साथ काम किया जाता है। कई मौकों के चलते अब इस पेजेंट मंच के माध्यम से महिलाओं के लिए एक अनोखे वातावरण का निर्माण किया जा रहा है। इस मंच के माध्यम से पेंजेंट की ओर से कल की महिलाओं का चुनाव करने की योजना है। इनके तहत महिलाओं को तीन मशहूर इंटरनेशनल पेजेंट्स मंचों पर भारत का प्रतिनिधीत्व करनें के साथ ही हिम्मत, गरीमा और वैभव की यात्रा करनें का मौका मिलेगा।

Hindi News / Entertainment / महिला सशक्तिकरण को बल देता अंतरराष्ट्रीय पेजेंट टीआईजीपी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.