Shahrukh Khan-John Cena: सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें WWE वाले जॉन सीना (John Cena) ने शाहरुख खान की फिल्म ‘दिल तो पागल है’ का गाना ‘
भोली सी सूरत…आंखों में मस्ती…‘ गाया था। जॉन सीना के साथ इस वीडियो में WWE रेसलर गर्व सिहरा भी थे। अब एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट पर इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्हें रिप्लाई किया है।
शाहरुख खान ने एक्स पर वीडियो शेयर कर लिखा, “आप दोनों का बहुत शुक्रिया। मुझे यह बहुत पसंद आया और लव यू जॉन सीना। मैं आपको अपने नए गाने भी भेजूंगा और चाहूंगा कि आप दोनों फिर से उसे गाये। हाहाहाहा।”
शाहरुख खान के इस रिप्लाई के बाद उनके फैंस पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि शाहरुख लीजेंड हैं।
Hindi News / Entertainment / ‘भोली सी सूरत… आंखों में मस्ती…’ जॉन सीना ने गुनगुनाया था शाहरुख खान का गाना, अब किंग खान ने यूं दिया रिप्लाई