रिलीज से पहले शाहरुख की पठान ने रचा इतिहास, ICE थिएटर में रिलीज होने वाली बनी पहली फिल्म
Pathaan Release IN ICE Theatre : शाहरुख खान की ‘पठान’ (Shah Rukh Khan Pathaan) के लिए यश राज फिल्म्स ने आगे बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी की तरफ एक कदम आगे बढ़ाया है। ‘पठान’ (Pathaan) को आईसीई थिएटर फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। जोकि फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है।
Shah Rukh Khan Deepika Padukone Pathaan becomes first film to release in ICE theaters
Shah Rukh Khan Pathaan : शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की मच अवेटेड फिल्म ‘पठान’ (Pathaan Release Date) के रिलीज होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं। फैंस भी फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। क्योंकि ‘पठान’ (Pathaan) से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan New Movie) चार साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। उनकी यह फिल्म बॉलीवुड की अब तक की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म बताई जा रही है। जिसमें उनके साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी दिखाई देंगे। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, एड्रेनालाइन-पंपिंग फिल्म 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में थिएटर्स में दस्तक देगी। इस बीच रिलीज से पहले शाहरुख खान की ‘पठान’ (Shah Rukh Khan Pathaan) ने नया इतिहास रच दिया है।
बता दें कि शाहरुख खान की ‘पठान’ (Shah Rukh Khan Pathaan) के लिए यश राज फिल्म्स ने आगे बढ़कर एक नई टेक्नोलॉजी की तरफ एक कदम आगे बढ़ाया है। यशराज फिल्म्स में वितरण के उपाध्यक्ष रोहन मल्होत्रा कहते हैं, हमें यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि दर्शकों को एक शानदार अनुभव देने के लिए ‘पठान’ आईसीई (ICE) फॉर्मेट में रिलीज होने वाली (Pathaan Release IN ICE Theatre) पहली भारतीय फिल्म होगी। बता दें कि ‘पठान’ (Pathaan) को आईसीई थिएटर फॉर्मेट में रिलीज किया जाएगा। जोकि फिल्म के लिए बड़ी उपलब्धि है।
आईसीई थियेटर में साइड पैनल शामिल हैं जो मुख्य स्क्रीन के साथ, एक पेरीफेरल विजन बनाते हैं, जिसके चलते स्क्रीन पर कलर और स्पीड को और भी बढ़ाया जा सकता है। इंटरनेशनल स्तर पर बात करें तो डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस, द बैटमैन, फैंटास्टिक बीस्ट्स: द सीक्रेट्स ऑफ डंबलडोर, टॉप गन: मेवरिक और मॉर्बियस जैसी फिल्में इस हाई-एंड फॉर्मेट में आईसीई थिएटर्स में रिलीज की जा चुकी हैं। उन्होंने बताया कि ‘दिल्ली एनसीआर में दो ऑपरेशनल पीवीआर सिनेमा साइटों के साथ अवतार: द वे ऑफ वॉटर की स्क्रीनिंग के साथ भारत में इस फॉर्मेट की शुरुआत हो चुकी है। किसी और के सामने नई तकनीक को अपनाना और अपनाना हमेशा हमारे वाईआरएफ के डीएनए का हिस्सा रहा है।’