बता दें कि यह फिल्म बोल्ड सीन्स और गाली-गलौज की वजह से विवादों में भी रही। इन सीन्स को सीमा ने खुद नहीं बल्कि बॉडी डबल ने किया था। सीमा के बताया था कि उन्होंने डायरेक्टर शेखर कपूर से कहा था कि फिल्म से एडल्ट सीन हटा दिए जाएं। लेकिन डायरेक्टर शेखर ने कहा था कि सत्य घटना पर आधारित फिल्म में लोगों की असंवेदनशीलता को दिखाने के लिए वह सीन करना जरूरी है।
सीमा ने इंटरव्यू में कहा था कि इस सीन को शूट करते समय डायरेक्टर और कैमरामैन के अलावा किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं थी। इस सीन के कारण उन्हें रात-रात भर रोना पड़ा था। इस सीन को फिल्माने के बाद पूरी यूनिट इतनी दुखी हो गई कि सभी की आंखों में आंसू आ गए थे। बता दें कि फिल्म के एक अन्य सीन में गैंगरेप के बाद फूलन देवी के कैरेक्टर को बिना कपड़ों के ही कुएं से पानी लाने के लिए भेजा जाता है। सीमा ने बताया था कि इस सीन के बारे में उनके घरवालों को पता था। फिल्म रिलीज से दो साल पहले एक्ट्रेस के घरवालों ने फिल्म की अनसेंसर्ड कॉपी देखी थी। उस वक्त दरवाजे और पर्दे लगे हुए थे और रूम में सन्नाटा था। कमरे की लाइट भी बंद कर दी गई थी। ताकि किसी को यह पता न चले कि अंदर वे कोई वीडियो या हिंदी फिल्म देख रहे हैं।