छोटे पर्दे पर आजकल खबरों की बाढ सी आ गई हैं कहीं दिल टूटा तो कहीं शादी की खबर आई तो कहीं दोस्ती पर तमाचा लगा। काम्या पंजाब से करण पटेल के अलग होकर अंकिता भार्गव से शादी करने की फैसले की खबरें आईं तो कि ‘दीया और बाती हम’ के सेट पर दीपिका के अनस को चांटा मारने की खबरों ने खूब जोर पकड़ा। अब एस ऐसी खबर जोर ले रही है जिसका इंतजार छोटे पर्दे के चाहने वालों को बहुत दिनों से है वह है साक्षी तंवर ने शादी कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक टीवी शो कहानी घर घर से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इस शो की स्टार साक्षी तंवर ने कुछ हफ्ते पहले एक बिजनेसमैन से शादी कर ली है। बताया जा रहा है कि यह कोई अरेंज मैरिज नहीं है। काफी लंबे समय से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। वहीं साक्षी हमेशा से ही अपने किसी भी अफेयर की बात से खुद को दूर करती रहीं हैं। वे हमेशा यह कह कर बात टालती रहीं कि उन्हें अपने करियर पर फोकस करना है। पिछले साल एक इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था ‘मुझे अभी तक वो नहीं मिला है जिससे मैं शादी कर सकूं। अमूमन लोग प्यार ढूंढते हैं, लेकिन मेरे मामले में तो लगता है कि प्यार मुझे ढूंढेगा! मुझे लगता है कि आपका जन्म, आपकी शादी जैसी बातें पहले से तय होती हैं। बहरहाल, साक्षी की जिससे शादी की चर्चा है, उस ‘मिस्टर राईट’ का नाम अभी तक पता नहीं चल सका है। उम्मीद की जाना चाहिए कि जल्द ही इसे लेकर आधिकारिक घोषणा की जाएगी। देखना होगा सूत्रों से मिली इस जानकारी में कितनी सच्चाई है कि क्या वाकई साक्षी ने किसी से शादी कर ली है।