बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय ने कहा कि लाखों लोगों की कड़ी तपस्या और बलिदान के बाद 500 साल के वनवास के बाद राम लला अपने घर आ रहे हैं। राम लला की प्राण प्रतष्ठिा समारोह में शामिल होने के लिए बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटीज अयोध्या पहुंचे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की कड़ी तपस्या और बलिदान के बाद राम लला आ रहे हैं। यह राम जी का ही आशीर्वाद है कि हम लोग आज यहां हैं। राल लला का बाल स्वरूप बेहद प्यारा है। बच्चों पर बहुत प्यार आता है और जब आप राम को बाल स्वरूप में देखते हैं तो दिल में एक अलग खुशी और प्यार उमड़ता है।जय श्री राम।
इसी के साथ सिंगर कन्हैया मित्तल का सपना साकार हो गया। कन्हैया मित्तल कई दिनों से अयोध्या में हैं। उन्होंने कहा था कि जब तक मंदिर में राम लला विराज नहीं जाएंगे हम पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगे।