मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राम चरण अपनी फिल्म आरसी 15 (RC 15) को लेकर व्यस्त चल रहे हैं तो वहीं जूनियर एनटीआर अपनी फिल्म एनटीआर 30 (NTR 30) में बिजी हैं। हालांकि राम चरण की फिल्म आरसी 15 फ्लोर पर जा चुकी है और अभी ये शूटिंग फेज में है। जबकि, जूनियर एनटीआर की फिल्म एनटीआर 30 अभी शुरू नहीं हो सकी है। इस बीच खबर सामने ये आई है कि सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर दोनों की ये फिल्में साल 2024 में रिलीज होने की कोशिश में हैं। दावा किया जा रहा है कि दोनों की फिल्में 2024 की गर्मियों तक सिनेमाघरों में एक-दूसरे से टकराएंगी। अगर ऐसा हुआ तो ये टॉलीवुड ही नहीं, बॉलीवुड के लिए भी बड़े टेंशन की बात होगी।
यह भी पढ़े –
पठान की सक्सेस के बाद KGF मेकर्स ने शाहरुख खान से मिलाया हाथ? हिंदी फिल्म के लिए किया अप्रोच! दरअसल, साउथ सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर दोनों ने फिल्म आरआरआर में एक साथ काम किया था। दोनों ही सुपरस्टार्स का जलवा फैंस के दिलों में चला था। इसके साथ ही दोनों ही फैन फॉलोइंग नॉर्थ बेल्ट तक फैल चुकी है। अब दोनों ही सितारे अपनी इन अपकमिंग फिल्मों के साथ फिर से पैन इंडिया स्तर पर दर्शकों के बीच पहुंचने वाले हैं। ऐसे में इन दोनों सुपरस्टार्स की ऑन स्क्रीन एक दूसरे के साथ टक्कर बड़े क्लैश को जन्म देगी। इसमें किस स्टार का पलड़ा भारी रहेगा और किसका कम, इन समीकरणों पर हर किसी की नजर रहेगी। साथ ही दोनों स्टार्स के स्टारडम पर भी बड़ा इम्पैक्ट होगा।
गौरतलब है कि राम चरण की फिल्म आरसी 15 का निर्देशन तमिल निर्देशक शंकर कर रहे हैं, जबकि जूनियर एनटीआर की एनटीआर 30वीं फिल्म निर्देशक कोरताला शिवा बना रहे हैं। जिनके साथ वो ब्लॉकबस्टर फिल्म जनता गैराज पहले ही दे चुके हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ही फिल्मों के मेकर्स अप्रैल 2024 में अपनी फिल्मों की रिलीज की प्लानिंग कर रहे हैं।