Raj kundra का जन्म भारत में नहीं बल्कि लंदन में हुआ था। Raj Kundra ने लंदन में तो जन्म लिया ही है साथ ही वहां के सबसे बड़े रईसों की सूची में भी शामिल हो गए। 2004 में Rajkundra ब्रिटेन के रईसों की सूची में 198 नंबर पर थे। Raj Kundra सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है तो उनकी पोस्ट कई बार लोगो का ध्यान खींच लेती है।
Raj Kundra का जन्म 9 सितंबर 1975 को ब्रिटेन के लंदन में हुआ। Raj Kundra के पिता का नाम बालकिशन है और माता का नाम उषा रानी है। Raj kundra अकेले नहीं है उनकी 3 बहने भी है। Raj Kundra के पिता बालकिशन लंदन जाकर बस कंडक्टर की नौकरी करने लगे उसके बाद एक कॉटन फैक्ट्री में नौकरी करने लगे। उनकी मां ने भी एक शोरूम में काम किया।
Raj kundra ने सबसे पहले एक किराने कि दुकान शुरू करी, उसके लिए कुछ पैसा माता पिता ने दिया कुछ खुद ने जमा किया। पोस्ट ऑफिस में भी Rajkundra ने काम शुरू किया। ऐसे कई जगह काम करने के बाद जब Raj kundra 18 साल के हो गए तो उनके परिवार ने उनसे या तो रेस्ट्रो का काम संभालने को कहा या अन्य बिजनेस करने को कहा। Kundra 18 साल के थे तब घर से कमाने के लिए निकल गए। Raj kundra को 6 महीने का समय मिला ओर उन्होंने अपने पिता से कुछ पैसे लिए और नेपाल चले गए।
मीडिया में Raj kundra एक बड़े बिजनेसमैन के रूप में जाने जाते है जिनमे एक मीडिया रिपोर्ट के आधार पर Rajkundra कुल 2700 करोड़ के मालिक है। वे आईपीएल की पहली विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स के भी मालिक रहे है।
Raj kundra की पहली पत्नी का नाम कविता कुंद्रा है जो 2003 में Raj Kundra की पत्नी बनी तो थी लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन चल नहीं पाई और 2006 में उनका तलाक हो गया। कविता ने शादी टूटने का कारण शिल्पा शेट्टी को बताया तो Raj Kundra ने आरोप लगाया कि कविता का चक्कर उनकी बहन के पति के साथ था।
हाल ही में राज कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाने का आरोप लगा है लेकिन इससे पहले भी वे कई मामलों में फस चुके है जब 2009 में वो राजस्थान रॉयल्स के मालिकों में थे तब स्पॉट फिक्सिंग के आरोप rajkundra पर लगे थे जिसमे कुछ खिलाड़ियों की भी गिरफ्तारी हुई थी।
मल्टी लेवल माइनिंग के आरोप में भी कई लोगो को चुना लगाने का आरोप rajkundra पर लग चुका है।