scriptइस रिपब्लिक डे ओटीटी पर देखें जरूर देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली ये फिल्में | Raazi Uri Shershaah these Films You Must Watch this Republic Day 2023 on OTT | Patrika News
मनोरंजन

इस रिपब्लिक डे ओटीटी पर देखें जरूर देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली ये फिल्में

Patriotic Movies For Republic Day 2023 : 26 जनवरी यानी रीपब्लिक डे पर आप भी देशभक्ति के रंग में रंगना चाहते हैं तो ओटीटी पर आपको देशभक्ति से भरी इन बॉलीवुड फिल्मों को जरूर देखना चाहिए।

Jan 25, 2023 / 03:55 pm

Jyoti Singh

raazi_uri_shershaah_these_films_you_must_watch_this_republic_day_2023_on_ott.jpg
Bollywood Patriotic Movies : देशभक्ति के रंग में रंगने वाला दिन यानी 26 जनवरी (Republic Day 2023) का जश्न पूरे देशभर में धूमधान से मनाया जाएगा। इस दिन हर ओर देशभक्ति का माहौल देखने को मिलेगा। अगर बात करें सिनेमा जगत की तो कल आपको बहुत सारी ऐसी फिल्में देखने को मिलेंगी जिन्होंने देशभक्ति की मिसाल (Bollywood Patriotic Movies) कायम की है। हालांकि आजकल ओटीटी की दुनिया में लोग ज्यादा इंट्रेस्टेड रहते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो देशभक्ति से सराबोर कर देने वाली हैं। साथ ही ये शानदार फिल्में किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने को मिलेंगी।
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह (The Legend Of Bhagat Singh)

अगर आप भी 26 जनवरी को देशभक्ति के रंग में रंगना चाहते हैं तो अजय देवगन की साल 2002 में रिलीज हुई फिल्म ‘द लीजेंद ऑफ भगत सिंह’ को जरूर देखें। इस फिल्म में अजय ने देश के सबसे फेमस स्वंत्रता सेनानी रहे शहीद भगत सिंह का किरदार अदा किया है। अजय की ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।
https://youtu.be/FFQ6YWOsOUA
शेरशाह (Shershaah)

26 जनवरी पर देखने के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘शेरशाह’ देख सकते हैं। यह फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो और इंडियन आर्मी के जाबांज विक्रम बत्रा की कहानी पर बेस्ड है। सिद्धार्थ की इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
https://youtu.be/Q0FTXnefVBA
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike)

देशभक्ति पर आधारित फिल्मों की बात हो और विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ का नाम न आए ऐसा नहीं हो सकता। यह फिल्म साल 2016 में भारतीय सेना की ओर से पीओके में जाकर की गई सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी पर आधारित है। उरी को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर आसानी से देख सकते हैं।
https://youtu.be/VVY3do673Zc
राजी (Raazi)

बॉलीवुड सुपरस्टार आलिया भट्ट की फिल्म ‘राजी’ एक शानदार देशभक्ति फिल्म है। इस फिल्म में आलिया ने भारतीय जासूस का रोल अदा किया है, जिसने भारत और पाकिस्तान के युद्ध के दौरान अहम सुराग देश को पहुंचाए थे। ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है।
https://youtu.be/YjMSttRJrhA
भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया (Bhuj: The Pride of India)

साल 1971 में इंडिया और पाकिस्तान के युद्ध की कहानी को दिखाती सुपरस्टार अजय देवगन की फिल्म ‘भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया’ भी देशभक्ति पर आधारित बेहतरीन फिल्म है। यह फिल्म आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिल जाएगी। इस फिल्म अजय के अलावा बॉलीवुड कलाकार संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, नोरा फतेही और एमी व्रिक लीड रोल में मौजूद हैं।
https://youtu.be/YngLZzBuzHA
स्वदेश (Swadesh)

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म ‘स्वदेश’ को भला देशभक्ति वाली फिल्मों की लिस्ट से बाहर कैसे रखा जा सकता है। इस फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी को दिखाया गया है, जो अपने देश में विदेशी तकनीकि के आधार पर बदलाव लाता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
https://youtu.be/vc7AZNWvs0M
मिशन मजनू (Mission Majnu)

हाल ही में रिलीज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘मिशन मजनू’ को भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है। इस फिल्म में उस भारतीय जासूस की कहानी को दिखाया गया है, जिसने भारत-पाकिस्तान युद्ध के समय में पड़ोसी मुल्क में जाकर उनकी परमाणु हथियार की गतविधियों का पता लगाया था। ये मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखने को मिल जाएगी।
https://youtu.be/Gw77Nx4eBMc

Hindi News / Entertainment / इस रिपब्लिक डे ओटीटी पर देखें जरूर देशभक्ति की मिसाल कायम करने वाली ये फिल्में

ट्रेंडिंग वीडियो