आर माधवन का शुरुआती वक्त जमशेदपुर में बीता। इसके बाद वो करियर बनाने के लिए बाहर निकले। इस दौरान उनको मणि रत्नम की फिल्म में पहला ब्रेक मिला। अब तक के सफर में उन्होंने बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक कई बड़ी ही हिट फिल्में दी हैं। जिसमें 3 इडियट्स, रंग दे बसंती, तनु वेड्स मनु, तनु वेड्स मनु रिटर्न शामिल हैं। इसके अलावा वो अमरीकी पंडित, धोखा, रॉकेट्री जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपने बचपन से जुड़ी कई यादें साझा की। उन्होंने बताया कि कैसे एक 9 टू 5 की जॉब करने वाली फैमिली में उन्होंने एकदम अपोजिट जाकर फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बनने का कदम उठाया। उन्होंने बताया कि उनका पूरा परिवार हमेशा से ही नौकरी की लाइन में रहा है इस बीच जब मैंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा तो पापा बहुत ज्यादा नाराज थे।
उन्होंने बताया कि फिल्म 3 इडियट्स में एक सीन हूबहू उनकी जिंदगी का है। वो कहते हैं कि मेरे डैड और मॉम चाहते थे कि मैं इंजीनियर बन कर टाटा के लिए काम करूं, औऱ हमेशा के लिए वहीं सेटल हो जाऊ, लेकिन मैं हमेशा से ये जानता था कि मैं इस तरह की 9 टू 5 की जिंदगी नहीं जी सकता। अपने पापा की तरह 30 साल तक एक ही चीज नहीं कर सकता।
वो बताते हैं कि मेरे पापा ये सब सुनकर इतना परेशान हो गए थे कि वो रोने लगे थे। उस दौरान उन्होंने मुझसे एक बात कही थी जो आजतक मुझे याद है। उन्होंने मुझसे कहा था कि मैं सोचता हूं कि मैंने तुम्हारे साथ क्या गलत किया है। वर्फ फ्रंट की बात करें तो जल्द ही माधवन साउथ के कई प्रोजेक्ट में नजर आने वाले हैं।