कोलकाता के एक प्रोड्यूसर ने मेकर्स पर उसकी कहानी और कॉन्सेप्ट चुराने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही प्रोड्यूसर ने फिल्म से जुड़े स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं। बंगाली फिल्म डायरेक्टर अग्निदेव चटर्जी के बेटे आकाश एक प्रोड्यूसर हैं।
href="https://www.patrika.com/bollywood-news/amitabh-bachchan-explains-why-he-takes-off-his-shoes-before-meeting-fans-at-jalsa-7845475/" target="_blank" rel="noopener">फैंस से मिलने से पहले चप्पल क्यों निकाल देते हैं अमिताभ बच्चन?
आकाश का कहना है कि उनका कॉन्सेप्ट स्क्रीनराइटर्स असोसिएशन के पास रजिस्टर्ड है। जरूरत पड़ने पर वह कानूनी कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं। आकाश ने इस बात पर भी जोर दिया कि वह कोई पैसा नहीं चाहते। वह सिर्फ ‘मिस्टर मम्मी’ के साथ खुद का नाम जोड़ना चाहते हैं।Maa ki mamta? ya.. Baap ki shamta? Here is the trailer of #MisterMummy @geneliad #ShaadAli #BhushanKumar @TSeries https://t.co/gAOIWBTFlz
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) October 29, 2022
आकाश चटर्जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की फिल्म मिस्टर मम्मी के पोस्टर के साथ अपनी फिल्म ‘विक्की पेट से’ का पोस्टर और कहानी का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। साथ में जीमेल पर हुई बातचीत का भी स्क्रीनशॉट है।
आकाश चटर्जी ने दावा किया कि वह 2019 में वह फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर आए थे। आकाश ने बताया कि 2019 में ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘विक्की पेट से’ का आइडिया डेवलेप किया था।Mera Pati Maa bannewala hai … BaapMaa kahin ka… @Riteishd #ShaadAli #BhushanKumar @TSeries #MisterMummy https://t.co/07UExTEK2R
— Genelia Deshmukh (@geneliad) October 29, 2022
कहानी एक ऐसे आदमी की थी, जो रहस्यमय तरीके से प्रेगनेंट हो जाता है। फिल्म का कॉन्सेप्ट ‘मिस्टर मम्मी’ के प्रोड्यूसर्स के साथ शेयर किया था। अब उन्होंने दावा किया है कि मेकर्स ने उनकी फिल्म की कहानी को चुरा लिया है। ‘विक्की पेट से’ फिल्म में आयुष्मान खुराना, अन्नू कपूर, भूमि पेडनेकर और गजराज राव लीड रोल में हैं।