अनुराग त्रिवेदी जयपुर. फैशन वर्ल्ड में नाम कमाने का सपना कॉलेज के समय से रहा है, लेकिन सामाजिक और पारिवारिक परिस्थितियों के चलते अपने सपने को दबाए रखा। शादी के बाद पति के सहयोग से अपने पैशन को फिर से जीने का मौका मिला और मिसेज राजस्थान के मंच पर पहला कदम रखा और विजेता बनकर निकली। यह सफर आज नेशनल लेवल पर आयोजित हुए मिसेज इंडिया यूनिवर्स के विनर तक पहुंच गया है। अब इंडिया को फिलिपिंस में मिसेज यूनिवर्स में रिप्रजेंट करना है और यह जिम्मेदारी बहुत गर्व करने वाली है।
यह कहना है, जयपुर की प्रीति मीणा का। हाल ही पुणे में आयोजित हुए मिसेज इंडिया यूनिवर्स में देशभर की 80 महिलाओं के बीच विनर बनकर आई प्रीति का जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत हुआ। पत्रिका से बात करते हुए प्रीति ने कहा कि अपना ड्रीम पूरा करने के लिए जमकर मेहनत की है, पुणे में हुए शो के लिए मुझे अपने तीन साल के जुड़वा बच्चों से सात दिन दूर रहना पड़ा था।
फोटो दिनेश डाबी किसान की बेटी हूं, संस्कृति भूली नहीं: प्रीति ने कहा कि ‘मेराजन्म किसान परिवार में हुआ है और इसलिए अपने रूट्स को नहीं भूल सकती। शो के दौरान टैलेंट राउंड में मैंने राजस्थान को रिप्रजेंट करता कॉस्ट्यूम पहना था, जिसकी खूब चर्चा रही। नेशनल लेवल पर मैंने खुद ही तैयारी की है। कैटवॉक के साथ कम्यूनिकेशन, डांस की ट्रेनिंग के लिए मैंने पारावारिक दिनचर्या से समय निकाला है।
जनवरी में होगा मिसेज इंडिया प्रीति ने जनवरी में होने वाले मिसेज इंडिया ब्यूटी पेजेंट का पोस्टर लॉन्च किया। इस मौके पर आयोजक नीमिशा मिश्रा, योगेश मिश्रा, संरक्षक अरशद हुसैन, बीएस मीणा मौजूद थे। निमिशा मिश्रा ने बताया कि 30 अक्टूबर से आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद ऑडिशन राउंड और इसमें सलेक्ट होने वाली महिलाओं को ग्रूमिंग टिप्स दी जाएगी।
Hindi News / Entertainment / किसान की बेटी प्रीति बनी मिसेज इंडिया यूनिवर्स,80 महिलाओं को पछाड़कर बनीं विजेता