scriptपीएम नरेन्द्र मोदी मूवी का लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगा फायदा? विवेक ओबेराय के जवाब ने सबकी बोलती बंद कर दी | PM Narendra Modi movie release ahead of Lok Sabha Polls | Patrika News
मनोरंजन

पीएम नरेन्द्र मोदी मूवी का लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगा फायदा? विवेक ओबेराय के जवाब ने सबकी बोलती बंद कर दी

PM Narendra Modi Movie के बारे में जब उनसे पूछा गया कि क्या ये मूवी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करेगी तो उनका जवाब था कि…

Apr 03, 2019 / 01:58 pm

पवन राणा

PM Narendra Modi Movie

PM Narendra Modi Movie

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘पीएम नरेन्द्र मोदी’ को चुनाव आयोग से हरी झंडी मिल गई है। इस बायोपिक पर चुनावों को प्रभावित करने के आरोप विपक्ष की ओर से लगाए गए थे। अब इस बायोपिक में नरेन्द्र मोदी का किरदार अदा कर रहे एक्टर विवेक ओबेराय ने मूवी पर खुलकर बात की है।

Vivek Oberoi

इंडिया टूडे को दिए इंटरव्यू में विवेक ने मूवी के बारे में विस्तार से बताया। जब उनसे पूछा गया कि क्या ये मूवी लोकसभा चुनाव को प्रभावित करेगी तो उनका जवाब था कि यह महज एक संयोग है कि मूवी की रिलीज डेट और चुनाव की तारीखें आसपास हैं। जब मूवी बनी थी तब इस तरह से कोई योजना नहीं बनाई गई थी। जब इसी सवाल को आगे बढ़ाते हुए पूछा गया कि क्या ये एक प्रचार करने वाली फिल्म है तो उन्होंने बताया, ‘ऐसा नहीं है। व्यक्तिगत रूप से मेरा 18 साल से करियर विश्वसनीय रहा है। इस दौरान मैंने 45 से ज्यादा फिल्में की हैं और 26.27 अवॉर्ड जीते हैं। इसलिए मुझे मोदी को एक हीरो की तरह पेश करने की जरूरत नहीं है। वह संसारभर में करोड़ो लोगों के हीरो हैं।’

Vivek as PM Modi

विवेक के अनुसार, ‘ये केवल एक ‘चायवाले’ के देश का प्रधानमंत्री बनने की कहानी है। ये एक ऐसी प्रेरणास्पद कहानी है जिसे बताया जाना चाहिए। मैंने ये फिल्म इसलिए कि क्योंकि मैं पीएम नरेन्द्र मोदी से प्रभावित हूं। पीएम मोदी को स्क्रीन पर दिखाने के लिए मैंने उनकी मिमिक्री नहीं की है। बल्कि कोशिश की है कि उस व्यक्ति के सही व्यक्तित्व को साकार किया जाए।’

https://twitter.com/hashtag/PMNarendraModi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

फिल्म को लेकर उनकी तैयारियों और चैलेंजेज के बारे में विवेक ने बताया कि नरेन्द्र मोदी जैसा दिखने के लिए उनके चेहरे पर प्रोस्थेटिक प्रोसेस की जानी होती थी। इसमें 5-6 घंटे का समय लगता था। ये अपने आप में एक तपस्या जैसा था। सुबह की शूटिंग करने के लिए उन्हें रात 1 बजे प्रोस्थेटिक के लिए बैठना होता था। आपको बता दें कि पीएम नरेन्द्र मोदी मूवी 5 अप्रेल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मूवी निर्माताओं को उम्मीद है कि इसे पब्लिक का शानदार रिस्पांस मिल सकेगा।

Hindi News/ Entertainment / पीएम नरेन्द्र मोदी मूवी का लोकसभा चुनाव में बीजेपी को मिलेगा फायदा? विवेक ओबेराय के जवाब ने सबकी बोलती बंद कर दी

ट्रेंडिंग वीडियो