दरअसल, वीडियो में हरीम शाह ने बताया है कि वो यूके अपने लिप सर्जरी के लिए आई हुईं थीं। उनके लिप की सर्जरी स्टार्ट हो चुकी थी कि तभी उनके लिप की आधी सर्जरी होने के बाद ही उनके पास एक कॉल आ जाता है। उस कॉल पर उन्हें बताया जाका है कि पाकिस्तानी एफआईए ने पाकिस्तान में उनके बैंक खाते को सील करने का आदेश दिया है। अब जब हरीम के पास पैसे ही नहीं थे तो वो सर्जरी भी नहीं करा सकती थीं। मगर उनके आधे लिप की सर्जरी हो चुकी थी। हरीम ने आधा लिप फिलर करवाने के बाद उसे वैसा ही छोड़ दिया।
बात ये हुई थी कि हरीम को साशल मीडिया प्लेटफोर्म पर ब्रिटिश पाउंड की दो गड्डियों के साथ बैठा देखा गया था, नोटों के बंडल को दिखाते हुए वो सबको बता रहीं थी कि वो पहली बार इतनी बड़ी रकम के साथ पाकिस्तान से लंदन आई हैं। फिर क्या था, एफआईए ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी। जिसके बाद उनके खाते को सील कर दिया गया। पाकिस्तान के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू के अनुसार कोई यात्री बिना अनुमति के 10 हजार डॉलर से ज्यादा विदेशी मुद्रा बाहर नहीं लेकर जा सकते हैं, मगर कोई भी यात्री विदेशी मुद्रा पाकिस्तान में ला सकता है।