scriptHareem Shah Viral Video: हरीम शाह इस वायरल वीडियो के बाद पाकिस्तान में बनीं नंबर 1, खूबसूरती की जाल में फंस चुके हैं कई मंत्री | pakistani-hareem-shah-viral-video-searched-on-internet-politician-scan | Patrika News
मनोरंजन

Hareem Shah Viral Video: हरीम शाह इस वायरल वीडियो के बाद पाकिस्तान में बनीं नंबर 1, खूबसूरती की जाल में फंस चुके हैं कई मंत्री

Hareem Shah Viral Video: हरीम शाह पाकिस्तान में पहचान की मोहताज नहीं है। इसके इंस्टाग्राम पर 3 लाख 24 हजार फॉलोवर्स हैं। हरीम पाकिस्तान की एक मशहूर टिकटॉकर हैं। अभी हाल में वह फिर से चर्चे में आई हैं।

Dec 15, 2023 / 02:49 pm

Krishna Pandey

_hareem_shah_viral_video.jpg

हरीम शाह पाकिस्तान की फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं।

पाकिस्तान के लोग इस बार गूगल सर्च की वजह से चर्चा में हैं। पाकिस्तान के लोगों ने साल 2023 में गूगल पर सबसे ज्यादा हरीम शाह के बारे में सर्च किया है। चलिए जानते हैं कि आखिर ये हैं कौन हैं…
हरीम शाह पाकिस्तान की फेमस सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं। उन्हें वहां का बच्चा बच्चा पहचानता है। इनके बनाए वीडियो पर लाखों में व्यूज आते हैं। पहली बार वो चर्चा में तब आई थीं, जब उन्होंने भारत के चंद्रयान पर एक विवादित बयान दिया था। इसके अलावा भी वह कई विवादों में रह चुकी हैं।
pakistani_youtuber_hareem_shah_1.jpg
कुछ समय पहले वो पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय में घुस गई थीं। वहां घुसने के बाद उन्होंने एक वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। सबसे बड़ी बात कि विदेश मंत्रालय में घुस कर उन्होंने तत्कालीन पीएम इमरान खान की कुर्सी पर बैठ कर वीडियो बनाया था।
pakistani_youtuber_hareem_shah_2.jpg
इसके अलावा इसी साल अप्रैल में उनका एक एमएमएस भी लीक हुआ था। हरीम शाह ने इस पर आरोप लगाया था कि उनके किसी पुराने दोस्त ने उनका नहाते हुए एमएमएस लीक किया था।
पाकिस्तान के एक मंत्री शेख रसीद पर भी हरीम शाह ने कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना था कि मंत्री शेख रसीद उन्हें आपत्तिजनक वीडियो भेजते हैं।

pakistani_youtuber_hareem_shah_6.jpg
इमरान खान को लेकर भी हरीम शाह ने गंभीर आरोप लगाए थे। इमरान खान विवाद के दौरान उन्होंने कहा था कि अगर पीटीआई वाले शांत नहीं हुए तो वह इमरान खान के प्राइवेट वीडियो लीक कर देंगी।
pakistani_youtuber_hareem_shah_5.jpg
हरीम ने इमरान के एक मंत्री शेख रशीद पर काफी गंभीर आरोप लगाया था। उसने कहा कि रशीद उन्हें आपत्तिजनक वीडियो भेजते हैं। वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल भी करते थे। हरीम शाह ने तो यह भी कहा है कि हमारे पास कई मंत्रियों के सबूत हैं, लेकिन हमने कोई वीडियो नहीं डाला।
हरीम शाह के पीटीआई के नेता तत्कालीन साइंस एवं टेक्नोलॉजी मिनिस्टर परवेज खटक के साथ फोटो मौजूद सोशल मीडिया है। वहीं, इनका नाम पाकिस्‍तानी मुस्‍लिम लीग नवाज के नेता मोहम्मद अमीन संग भी जोड़ा गया। उसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

Hindi News / Entertainment / Hareem Shah Viral Video: हरीम शाह इस वायरल वीडियो के बाद पाकिस्तान में बनीं नंबर 1, खूबसूरती की जाल में फंस चुके हैं कई मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो