ऐसे में आखिरकार चुप्पी तोड़ते हुए एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने देश के नाम ओपन लेटर लिखा है और अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने दो लेटर लिखें है, पहला मीडियावालों के लिए और दूसरा आम जनता के लिए लिखा है।
मुनमुन दत्ता ने आम जनता पर तंज कसते हुए लिखा है ‘मुझे आपसे कहीं ज्यादा बेहतर उम्मीदें थीं, लेकिन आपके द्वारा कॉमेंट कर बरसाई गंदगी से, यह साबित हो गया है कि हम ऐसे समाज का हिस्सा हैं, जहां तथाकथित ‘पढ़े-लिखे’ होने के बाद भी लगातार नीचे गिरता जा रहा है।
इसके आगे मुनमुन ने लिखा कि ‘हमारा समाज महिलाओं की उम्र को लेकर लगातार शर्मसार करता रहा है। क्या आपने कभी सोचा है किसी का मजाक बनाने में उस पर किया गुजरती होगी, व्यक्ति मानसिक रूप से टूट सकता है। लेकिन कमेंट करने वालों को इसकी कोई चिंता नहीं है।
मैं पिछले 13 सालों से लोगों का मनोरंजन कर रही हूं, लेकिन लोगों ने 13 मिनट भी नहीं लिए मेरी गरिमा को ठेस पहुंचाने में। आखिरी में मुनमुन ने लिखा कि ‘आज मुझे खुद को भारत की बेटी कहते हुए शर्म आ रही है।