सबसे पहले जानते हैं मिया और ‘मोसाद’ का क्या है मामला
ट्विटर यानी X पर एक यूजर आईडी है @TheMossadIL। जिसके बायो में लिखा है We fixed the space laser shark tornado machine. Earth flatteners. Pronouns: इस यूजर आईडी के नाम में एक बात जो सबसे खास है वह है-‘मोसाद’ शब्द। इस यूजर आईडी के बारे में अधिक जानकारी नहीं है। एकाउंट वेरीफाई है और इसने मिया खलीफा के मामले में कमेंट किया Oh no. Anyway…इस आईडी का मकसद क्या है, कौन इसे चला रहा है।
इसके बारे में अधिक जानकारी देखने गया तो इसके पोस्ट में सिर्फ इजराइल- हमास के बीच जारी जंग से जुड़ी जानकारी है। कुछ पोस्ट में वीडियो, फोटो शेयर है। मिया खलीफा के मामले में जब इस आईडी से कमेंट किया गया तो 1.5 मिलियन लोगों तक इस पोस्ट की रीच रही। असली माजरा क्या है, यह समय के साथ सामने आएगा, लेकिन इतना तो सच है कि ‘मोसाद’ यानी इंस्टीट्यूट फॉर इंटेलीजेंस एंड स्पेशल ऑपरेशन, जो कि इजरायल की नेशनल इंटेलीजेंस एजेंसी है। उसका यह एकाउंट नहीं है।
जानें अब मिया के जॉब से निकालने की कहानी…
एडल्ट स्टार मिया खलीफा ने फिलिस्तीन के साथ एकजुटता में एक बयान दिया। ट्विटर पर एक पोस्ट में मिया ने कहा, ‘अगर आप फिलिस्तीन की स्थिति को देख सकते हैं और फिलिस्तीनियों के पक्ष में नहीं हैं, तो आप भेदभाव कर रहे हैं, और यह इतिहास समय आने पर यह दिखाएगा।’
उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘मैं विश्वास नहीं कर सकती कि ज़ायोनी भेदभाव को नकली गुच्ची शर्ट में छिपाया जा रहा है। इन पलों की बायोपिक्स इसे बेहतर ढंग से दिखाती हैं। ख़ैर, उनके ट्वीट्स ने रेड लाइट हॉलैंड के CEO टॉड शापिरो का ध्यान खींचा है। उनकी कंपनी अमेरिका और यूरोप में मशरूम होम ग्रो किट के उत्पादन और बिक्री करती है। इस साल की शुरुआत में, उन्होंने मिया खलीफा को कंपनी में लिया था, जहां उन्हें कंपनी की ऑनलाइन ट्रेड बढ़ाने में मदद करना था।
मिया खलीफा की गई नौकरी
रेड लाइट हॉलैंड के सीईओ टॉड शापिरो इज़राइल वर्सेज हमास पर उनके पोस्ट से डर गए। इसके बाद उन्होंने Mia Khalifa को सोशल मीडिया पर ही नौकरी से निकालने की घोषणा कर दी। दोनों के बीच जमकर बहसा-बहसी हुई लेकिन मिया अब अपनी नौकरी खो दी। मिया खलीफा के ट्वीट के बाद प्लेबॉय ने उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया और उनका चैनल भी डिलीट कर दिया है।