अब कंगना पंजाब गई हैं। इस दौरान उन्हें जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ा। बता दें कि उनकी कार पर हमला भी हुआ। लोगों ने जमकर नारे-बाजी की। दरअसल वहां का किसान कंगना के आने की खबर पाने के बाद सड़क पर उतर आया और खूब नारेबाजी भी की।
इसका वीडियो खुद कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया है। जिसमें वह पंजाब में हैं और उनकी कार किसानों से घिरी हुई है। विडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा- जैसे ही पंजाब में घुसी मेरी कार पर भीड़ ने हमला कर दिया। वे कह रहे हैं कि वे किसान हैं। इस वीडियो में कंगना कार के अंदर बैठी हैं।
दरअसल हाल ही में कंगना ने लिखा था कि – खालिस्तानी आतंकवादी भले ही आज सरकार का हाथ मरोड़ रहे हैं, लेकिन भारत की इकलौती पीएम को मत भूलिए जिन्होंने इनको अपनी जूती के नीचे दबा दिया था। उन्होंने अपनी जिंदगी दाव पर लगाकर इन्हें मच्छरों की तरह कुचल दिया था, लेकिन देश के टुकड़े नहीं होने दिए। उनकी मौत के दशकों बाद भी आज तक ये उनके नाम से कांपते हैं। इन्हें वैसा ही गुरु चाहिए।