scriptकर्मचारियों के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगा भत्तों का एरियर | bad news for employees, will not get arrears of allowances | Patrika News
एम्प्लॉई कॉर्नर

कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगा भत्तों का एरियर

सातवें वेतन आयोग के तहत बढ़ी हुई सैलरी सितंबर-अक्टूबर से मिलने लगेगी।

Apr 23, 2016 / 04:26 pm

इन्द्रेश गुप्ता

travel allowance

travel allowance

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बुरी खबर है। अब सातवें वेतन आयोग के तहत कर्मचारियों को भत्तों का एरियर नहीं मिलेगा। यानि कि उन्हें बढ़ी हुई सैलरी तो 1 जनवरी 2016 से मिलेगी, लेकिन भत्ते सितंबर से ही मिलेंगे। सातवें वेतन आयोग के तहत बढ़ी हुई सैलरी सितंबर-अक्टूबर से मिलने लगेगी।

जानकारी के अनुसार सरकार ने भत्तों का एरियर नहीं देने का ये कदम खर्चो में कटौती के तहत उठाया है। इस फैसले से सरकार को 11000 करोड़ रुपये की बचत होगी। इससे पहले सातवें वेतन आयोग ने सैलरी में 16 फीसदी का इजाफा किया था। वहीं भत्तों में 63 फीसदी और पेंशन में 23.6 फीसदी की बढ़ोतरी का फैसला लिया था।

अगर केंद्र के नक्शे कदम पर रेलवे भी ये कदम उठाता है तो रेलवे अपने खजाने में 3800 करोड़ रुपए बचा सकता है।

Hindi News / Employee Corner / कर्मचारियों के लिए बुरी खबर, नहीं मिलेगा भत्तों का एरियर

ट्रेंडिंग वीडियो