scriptशादी के करीब 2 महीने बाद ईशा अंबानी ने करवाया पहला फोटोशूट, ग्लैमरस लुक की तस्वीर हो रही वायरल | Isha Ambani stunning photoshoot for vogue 2019 cover page | Patrika News
मनोरंजन

शादी के करीब 2 महीने बाद ईशा अंबानी ने करवाया पहला फोटोशूट, ग्लैमरस लुक की तस्वीर हो रही वायरल

12 दिसंबर को मुंबई स्थित एंटीलिया में ईशा की शादी बिनेसमैन आनंद पीरामल के साथ हुई है।
 
 
 

Feb 02, 2019 / 03:33 pm

Preeti Khushwaha

isha ambani

isha ambani

देश के सेबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है। पिछले साल 12 दिसंबर को उन्होंने अपनी इकलौती बेटी ईशा अंबानी की शादी की है। शादी के बाद से ही लगातार ईशा सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। वहीं अब ईशा एक बार फिर टॉक आॅफ द टाउन बनी हुई हैं। बता दें कि फैशन मैगजीन वोग 2019 के फरवरी एडिशन के फोटोशूट सामने आ रहे हैं। वहीं इस बार के वोग एडिशन के कवर पेज पर ईशा अंबानी की तस्वीर छपी है।

View this post on Instagram

She’s born to a fabled last name. But this modern-day heiress is determined to create her own legacy. Girl-to-watch Isha Ambani Piramal (@_iiishmagish) talks to Vogue India editor-in-chief Priya Tanna (@priya_tanna) about work, life and the future, and why, for her, India is at the heart of it all. Photographed by: Tarun Vishwa. Styled by: Anaita Shroff Adajania (@anaitashroffadajania) and Priyanka Kapadia (@priyanka86). Hair: Rebecca Chang (@iam_thechang). Make-up: Subash Vagal (@subbu28).

A post shared by VOGUE India (@vogueindia) on

isha ambani

इस मैगजीन के लिए कराए गए फोटोशूट के दौरान ईशा ने अपनी जिंदगी में आए कई बदलाओं के बारे में खुलकर बात की है। ईशा अंबानी ने मैगजीन की कवर फोटो में वाइट शर्ट ड्रेस के साथ ब्‍लैक स्‍कर्ट पहनीं है। उनकी इस ड्रेस को ऑस्‍ट्रेलियन डिजाइनर टोनी माटीसीव्‍स ने डिजाइन किया है। इस आउटफिट में ईशा बेहद ग्रेसफुल नजर आ रही हैं।

isha ambani Nita Ambani

गौरतलब है की ईशा की शादी बिनेसमैन आनंद पीरामल के साथ हुई है। दोनों की शादी 12 दिसंबर को मुंबई स्थित एंटीलिया में हुई थी। इस शादी में देश विदेश के कई बड़े लोग शामिल हुए थे। वहीं ईशा की शादी में महानायक अमिताभ बच्चन ने एक इमोशनल स्पीच दी थी। जिसे सुन वहां मौजूद हर किसी की आंखे नम हो गई थीं।

Hindi News / Entertainment / शादी के करीब 2 महीने बाद ईशा अंबानी ने करवाया पहला फोटोशूट, ग्लैमरस लुक की तस्वीर हो रही वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो