scriptShyam Rangeelaa के नामांकन के बाद सपोर्ट में उतरे मशहूर यूट्यूबर Dhruv Rathee, किया क्रिप्टिक पोस्ट | Dhruv Rathee support Shyam Rangeelaa Baranas Lok Sabha Election 2024 against narendra modi | Patrika News
मनोरंजन

Shyam Rangeelaa के नामांकन के बाद सपोर्ट में उतरे मशहूर यूट्यूबर Dhruv Rathee, किया क्रिप्टिक पोस्ट

Shyam Rangeelaa Baranas Lok Sabha Election-2024: कॉमेडियन श्याम रंगीला ने वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है। वह पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

मुंबईMay 15, 2024 / 04:23 pm

Saurabh Mall

Shyam Rangeelaa Baranas Lok Sabha Election-2024

Shyam Rangeelaa Baranas Lok Sabha Election-2024

Shyam Rangeelaa: स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर श्याम रंगीला ने वाराणसी लोकसभा सीट से पर्चा भर दिया है। यूट्यूबर श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ सियासी मैदान में निर्दलीय उतरे हैं। उनको सपोर्ट करने के लिए फेमस यूट्यूबर ध्रुव राठी ने सोशल मीडिया पर बधाई संदेश भेजा।

वाराणसी लोकसभा सीट से यूट्यूबर श्याम रंगीला ने भरा पर्चा

सोशल मीडिया एक्स (x) पर जानकारी साझा करते हुए श्याम रंगीला ने लिखा, “आप सभी के प्यार और सहयोग से नियमानुसार सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए मैंने नामांकन दाखिल कर दिया है। मेरा इस देश के लोकतंत्र पर अभी भी पूरा भरोसा है। अब आगे के दो तीन दिन महत्वपूर्ण होंगे। आप सभी का सहयोग के लिए बहुत धन्यवाद! हमारे लोकतंत्र के पहरी सभी चुनाव अधिकारियों के हाथ में मेरा चुनावी भविष्य है। इस आशा सहित वे सभी हमारे विश्वास को मजबूत करेंगे।
आपका- श्याम रंगीला”
ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan की नातिन Navya Nanda से ब्रेकअप के बाद एक्ट्रेस Mrunal Thakur को कर रहा है ये एक्टर डेट

Dhruv Rathee ने किया क्रिप्टिक पोस्ट

मशहूर यूट्यूबर सोशल मीडिया एक्स (x) पर पर्चा दाखिला के बाद श्याम रंगीला को बधाई सन्देश दिया। उन्होंने लिखा, ‘बहुत बधाई!’

बता दें स्टैंड अप कॉमेडियन और यूट्यूबर श्याम रंगीला राजस्थान से हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करके फेमस हुए थे।

Hindi News / Entertainment / Shyam Rangeelaa के नामांकन के बाद सपोर्ट में उतरे मशहूर यूट्यूबर Dhruv Rathee, किया क्रिप्टिक पोस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो