scriptविक्रम के बर्थडे पर रिलीज हुआ ‘थंगालान’ का अनदेखा वीडियो, KGF की कहानी ऐसे हुई थी शूट | Chiyaan Vikram Birthday Thangalaan Makers Shared BTS Video | Patrika News
मनोरंजन

विक्रम के बर्थडे पर रिलीज हुआ ‘थंगालान’ का अनदेखा वीडियो, KGF की कहानी ऐसे हुई थी शूट

Chiyaan Vikram: साउथ इंडियन स्टार विक्रम चियां अपना 57वां जन्मदिन आज मना रहे हैं। इनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया गया है।

मुंबईApr 17, 2024 / 03:09 pm

Jaiprakash Gupta

Thangalaan tribute video

‘थंगालान’ का अनदेखा वीडियो

Chiyaan Vikram: साउथ इंडियन स्टार विक्रम चियां अपना 57वां जन्मदिन आज मना रहे हैं। इनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनकी अपकमिंग फिल्म का एक अनदेखा वीडियो शेयर किया गया है।

vikram thangalaan bts
विक्रम चियां की अपकमिंग फिल्म ‘थंगालान’ के मेकर्स ने उनके जन्मदिन पर ये तोहफा सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके डायरेक्टर पा रंजीत ने फिल्म का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। इसमें चियान विक्रम एक्शन कॉम्बैट सीक्वेंस करते हुए देखा जा सकता है।
बॉलीवुड की ताजा खबरें यहां पढ़ें- Bollywood News In Hindi

वीडियो में विक्रम चियान (Chiyaan Vikram) कई प्रकार के हथियार चलाते दिख रहे हैं। इस वीडियो को देखने के बाद विक्रम ने भी अपनी ट्विटर अकाउंट से टीम को धन्यवाद देते हुए इसे शेयर किया है। यहां देखिए वीडियो:

थंगालान की कहानी

ये फिल्म 1900 के दशक की शुरुआत में ऐतिहासिक कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें आदिवासी नेता ‘थंगालान’ (Thangalaan) की स्टोरी है जिसने अंग्रेजों का जमकर विरोध किया था। इसमें पार्वती थिरुवोथु, मालविका मोहनन, पसुपति, डेनियल कैल्टागिरोन जैसे सितारे हैं।
यह भी पढ़ें

35 लाख में बनी फिल्म में एक्टर ने पहनी थी दूसरों से मांगकर शर्ट, मिला नेशनल अवॉर्ड, एक ने फ्री में किया काम

कब रिलीज होगी थंगालान

vikram thangalaan bts
फिल्म इसी साल यानी 2024 में रिलीज होगी। थंगालान को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 

Hindi News / Entertainment / विक्रम के बर्थडे पर रिलीज हुआ ‘थंगालान’ का अनदेखा वीडियो, KGF की कहानी ऐसे हुई थी शूट

ट्रेंडिंग वीडियो