बता दें कि किर्स्टी एली के निधन (Kirstie Alley Passed Away) के बाद उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर परिवार ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे सभी दुनियाभर के दोस्तों को हमें ये बताते हुए बेहद दुःख हो रहा है कि हमारी प्यारी मां का कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद निधन हो गया है। वह अपने परिवार के साथ रह रही थीं और बहुत ही बहादुरी और मजबूती के इससे लड़ रही थीं। वह स्क्रीन पर जितनी अच्छी एक्ट्रेस थीं असल जिंदगी में उससे कई गुना अच्छी वह एक मां और ग्रैंड मां थीं। हम डॉक्टर की शानदार टीम और सबी नर्सेज के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारी मां की इतनी अच्छी तरह से केयर की। उनकी जिंदगी के प्रति प्यार लगाव और जुनून में हमें अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जीने के लिए प्रेरित किया है। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आपको बता दें एले ने पार्कर स्टीवेन्सन से शादी की थी।’
बता दें कि एक्ट्रेस किर्स्टी एली (Kirstie Alley) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में टीवी शो क्वर्क से की थी। इसके बाद उन्होंने 1991 में ‘चीयर्स’ में रेबेका होवे की भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें एमी पुरस्कार और गोल्डन ग्लोब से सम्मानित किया गया था। किर्स्टी एली ने मैच गेम, द लव बोट, अ बनी टेल सहित कई टेलीविजन शोज में काम किया। साल 2018 में एक्ट्रेस ने ब्रिटिश शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर 22 में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप थीं। कई बड़े-बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित 71 साल की क्रस्टी एले को चीयर्स और लुक हूज टॉकिंग जैसे शोज ने पहचान दिलवाई। उन्होंने टीवी फिल्म ‘डेविड्स मदर’ में सैली गुडसन के रूप में अपनी भूमिका के लिए दूसरा एमी पुरस्कार भी हासिल किया था।