script71 साल की उम्र में हॉलीवुड एक्ट्रेस किर्स्टी एली का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित | Cheers fame Hollywood actress Kirstie Alley dies of cancer at the age of 71 | Patrika News
मनोरंजन

71 साल की उम्र में हॉलीवुड एक्ट्रेस किर्स्टी एली का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित

Kirstie Alley Passed Away : टीवी और फिल्मों से अपना नाम कमाने वाली किर्स्टी एली (Kirstie Alley) का 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्ट्रेस लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थीं। किर्स्टी एली के निधन की जानकारी उनके बच्चों ट्रू स्टीवेन्सन और लिली पार्कर स्टीवेन्सन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दी।

Dec 06, 2022 / 10:15 am

Jyoti Singh

kirstie_alley_passed_away.png

Hollywood Actress Kirstie Alley Passed Away

Kirstie Alley Death : ‘चीयर्स’ और ‘ड्रॉप डेड गॉर्जियस’ की स्टार और अमेरिकन एक्ट्रेस किर्स्टी एली (Kirstie Alley) ने 71 साल की उम्र में दुनिया का अलविदा कह दिया है। टीवी और फिल्मों से अपना नाम कमाने वाली किर्स्टी एली लंबे समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहीं थीं। एक्ट्रेस (Kirstie Alley Passed Away) के निधन की जानकारी उनके बच्चों ट्रू स्टीवेन्सन और लिली पार्कर स्टीवेन्सन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए दी। जैसे ही किर्स्टी एली के निधन की जानकारी मिली तो उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट पर एक नोट शेयर किया।
बता दें कि किर्स्टी एली के निधन (Kirstie Alley Passed Away) के बाद उनके आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर परिवार ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे सभी दुनियाभर के दोस्तों को हमें ये बताते हुए बेहद दुःख हो रहा है कि हमारी प्यारी मां का कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद निधन हो गया है। वह अपने परिवार के साथ रह रही थीं और बहुत ही बहादुरी और मजबूती के इससे लड़ रही थीं। वह स्क्रीन पर जितनी अच्छी एक्ट्रेस थीं असल जिंदगी में उससे कई गुना अच्छी वह एक मां और ग्रैंड मां थीं। हम डॉक्टर की शानदार टीम और सबी नर्सेज के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारी मां की इतनी अच्छी तरह से केयर की। उनकी जिंदगी के प्रति प्यार लगाव और जुनून में हमें अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जीने के लिए प्रेरित किया है। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आपको बता दें एले ने पार्कर स्टीवेन्सन से शादी की थी।’
बता दें कि एक्ट्रेस किर्स्टी एली (Kirstie Alley) ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में टीवी शो क्वर्क से की थी। इसके बाद उन्होंने 1991 में ‘चीयर्स’ में रेबेका होवे की भूमिका निभाई जिसके लिए उन्हें एमी पुरस्कार और गोल्डन ग्लोब से सम्मानित किया गया था। किर्स्टी एली ने मैच गेम, द लव बोट, अ बनी टेल सहित कई टेलीविजन शोज में काम किया। साल 2018 में एक्ट्रेस ने ब्रिटिश शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर 22 में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप थीं। कई बड़े-बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित 71 साल की क्रस्टी एले को चीयर्स और लुक हूज टॉकिंग जैसे शोज ने पहचान दिलवाई। उन्होंने टीवी फिल्म ‘डेविड्स मदर’ में सैली गुडसन के रूप में अपनी भूमिका के लिए दूसरा एमी पुरस्कार भी हासिल किया था।

Hindi News / Entertainment / 71 साल की उम्र में हॉलीवुड एक्ट्रेस किर्स्टी एली का निधन, कैंसर से थीं पीड़ित

ट्रेंडिंग वीडियो