‘पठान’ (Pathaan) सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘पठान'(Pathaan) बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। फिल्म ने 57 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के साथ ग्रैंड ओपनिंग की थी। इसके बाद से पठान हर दिन रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। फिल्म मंडे टेस्ट में भी फुल मार्क्स से पास हुई और 25.5 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि मंगलवार यानी सातवें दिन की कमाई के आंकडे भी सामने आ गए हैं। मंगलवार को फिल्म ने 21 करोड़ का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म अभी तक 328.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने में सफल रही है।
यह भी पढ़े –
शाहरुख खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ती होने जा रही पठान की टिकट!
‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ (Gandhi-Godse Ek Yudh) डायरेक्टर राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ (Gandhi-Godse Ek Yudh) 26 जनवरी को रिलीज हुई थी। ऐसे में पठान से टकराने के बाद इस फिल्म को दर्शक नहीं मिल रही हैं। रिलीज के पहले ही फिल्म विवादों में आ गई यह फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी है। अभी भी इसे बढ़िया रिस्पांस नहीं मिल रहा है। फिल्म ने सोमवार को 15 लाख कमाए थे, तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक यह मंगलवार को 15 लाख रुपये का कलेक्शन कर पाई है। ऐसे में अब फिल्म की कमाई 2.11 करोड़ रुपये हो गई है।
‘वारिसु’ (Varisu) विजय और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘वारिसु’ (Varisu) ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। फिल्म बढ़िया प्रदर्शन कर रही थी। अब वारिसु रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और अब इसकी कमाई करोड़ों की जगह लाखों में हो रही है। ऐसे में इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने मंगलवार को यानी 21वें दिन 81 लाख रुपये कमाए है। जिसके बाद फिल्म की कमाई 164.72 करोड़ रुपये हो गई है।
‘थुनिवु’ (Thunivu) अजीत की ‘थुनिवु’ (Thunivu) भी विजय की फिल्म ‘वारिसु’ के साथ रिलीज हुई थी। पहले ही दिन से यह विजय की फिल्म से पीछे थी और अब इसकी बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार भी धीमी पड़ रही है। सामने आए शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने 21वें दिन यानी मंगलवार को 6 लाख रुपये कमाए हैं। अब फिल्म की कुल कमाई 115.94 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढ़े –
मंडे टेस्ट में पास हुई पठान, 6 दिन में 600 करोड़ का आकड़ा पार, बॉक्स ऑफिस के किंग बने शाहरुख खान