दिल्ली में पैदा हुईं जिविधा की पहली फिल्म 1998 में आई। ये एक तमिल फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने हिन्दी सिनेमा का रुख किया। ताल फिल्म में उन्हें एक छोटा सा रोल मिला। इसके बाद 2002 में वो ‘ये दिल आशिकाना’ में लीड हीरोइन बनीं। पूजा नाम के उनके किरदार को खूब पसंद किया गया। फिल्म का टाइटल ट्रैक और ‘ऐ मेरी कॉलेज की नटखटी लड़कियों’ तो जबरदस्त हिट रहा।
अब क्या कर रही हैं जिविधा
जिविधा में जो लोग आने वाली समय की स्टार देख रहे थे, उनके लिए ये दिल तोड़ने वाली बात हो सकती है कि उनके पास कई सालों से कोई काम नहीं है। एक्टिंग से दूर होने के बाद वह एक फर्म में बिजनेस हेड के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। जिविधा मुंबई में रहती हैं। कभी-कभी किसी प्रोडक्ट के लॉन्च या किसी फिल्मी कार्यक्रम में वो दिख जाती हैं। सोशल मीडिया पर भी वो कभी कभी अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जिविधा ने शादी नहीं की है और अपनी पर्सनल लाइफ पर भी वह बहुत बात नहीं करती हैं।