scriptHariharan Birthday: हनुमान चालीसा से लेकर 700 से ज्यादा गाए गाने, पद्मश्री से लेकर जीते कई अवॉर्ड | Birthday special Hariharan hanuman chalisa with gulshan kumar bhajan ghazal songs | Patrika News
मनोरंजन

Hariharan Birthday: हनुमान चालीसा से लेकर 700 से ज्यादा गाए गाने, पद्मश्री से लेकर जीते कई अवॉर्ड

Hariharan Birthday: हनुमान चालीसा गाने वाले सिंगर हरिहरन किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। हरिहरन ने कई भारतीय भाषाओं में गाने गाएं हैं। उनके कुछ सुपरहिट गाने में ‘तू ही रे’, ‘बाहों के दरमियान’, ‘रोजा जानेमन’, ‘छोड़ आए हम’ शामिल हैं। सिंगर आज यानी 3 अप्रैल को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर सिंगर हरिहरन के कुछ एवरग्रीन टॉप गानों के बारे में जिक्र करते हैं

Apr 03, 2024 / 11:22 am

Kirti Soni

Hariharan Birthday

सिंगर हरिहरन 3 अप्रैल को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे

Hariharan Birthday: दिग्गज सिंगर हरिहरन 3 अप्रैल को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे हैं। हरिहरन ने हिंदी, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़, भोजपुरी और मराठी से लेकर कई भारतीय भाषाओं में भी गाने गाए हैं। सिंगर ने अपनी गायकी से फैंस का दिल जीता है। हरिहरन ने 500 से ज्यादा तमिल सॉन्ग और लगभग 200 हिंदी सॉन्ग गाए हैं। हरिहरन द्वारा गाई गई हनुमान हनुमान चालीसा ने घर -घर में खूब प्रसिद्धि हासिल की। इस हनुमान चालीसा को यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखा गया है। हरिहरन ने साल 1992 में एआर रहमान के साथ गाना शुरू किया था, तब से वह एक जाना-माना नाम बन गए। वह पद्मश्री से भी सम्मानित हो चुके हैं। सिंगर हरिहरन दो बार नेशनल अवॉर्ड्स भी जीत चुके हैं।

ये गाना फिल्म सपने का है। इस गाने को साधना सरगम और हरिहरन ने मिलकर गाया है। इसे प्रभु देवा और काजोल पर फिल्माया गया है।


यह गाना फिल्म बॉम्बे का है। इस गाने को मनीषा कोइराला और अरविंद स्वामी पर फिल्माया गया है।

ये गाना फिल्म रंगीला का है जिसमें जैकी श्रॉफ, आमिर खान और उर्मिला मातोंडकर मुख्य भूमिका में नजर आये थे।

यह भी पढ़ें

मलाइका और अरबाज का बेटा निकला बिगड़ैल, अरहान पर लगाम लगाने की हुई शिकायत


ये गाना हम दिल दे चुके सनम का है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय, सलमान खान और अजय देवगन एक साथ नजर आए थे। इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति और हरिहरन ने गाया है।

ये गाना फिल्म ताल का है. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति, सुखविंदर सिंह और हरिहरन ने गाया है।

बॉलीवुड की खबरें


ये गाना फिल्म हम साथ-साथ हैं का है। यह माता-पिता पर आधारित हरिहरन के शानदार प्रदर्शनों में से एक था।

ये गाना भी फिल्म लक्ष्य का है. इसे शंकर महादेवन, सोनू निगम, विजय प्रकाश, रूप कुमार राठौड़ और हरिहरन ने गाया है।


ये गाना फिल्म परदेस का है। इस कविता को हरिहरन ने कृष्णमूर्ति के साथ मिलकर गाया है।

Hindi News / Entertainment / Hariharan Birthday: हनुमान चालीसा से लेकर 700 से ज्यादा गाए गाने, पद्मश्री से लेकर जीते कई अवॉर्ड

ट्रेंडिंग वीडियो