मिलने से पहले हिचकिचा रहे थे अटल जी
बता दें, साल 1972 में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की चर्चित फिल्म ‘सीता और गीता’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हेमा मालिनी का डबल रोल था। फिल्म में अभिनेता संजीव कुमार और धर्मेन्द्र अहम भूमिका में थे। इस फिल्म को उस समय दर्शकों का काफी प्यार मिला था। हेमा मालिनी ने खुद इस बारे में बताया था कि काफी समय पहले उनकी अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात हुई थी। मुलाकात के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी हेमा मालिनी से बात करने में हिचकिचा रहे थे।
25 बार देख डाली एक ही फिल्म
हेमा मालिनी ने जब अटल बिहारी वाजपेयी की हिचकिचाहट के बारे में वहां मौजूद एक महिला से पूछा तो उन्होंने बतलाया कि असल में वह आपके बहुत बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने 1972 में आई आपकी फिल्म ‘सीता और गीता’ 25 बार देखी है। आज अचानक आपको सामने पाकर हिचकिचा रहे हैं।’ बता दें कि फिल्म ‘सीता और गीता’ के निर्देशक रमेश सिप्पी थे। फिल्म के लेखक सलीम-जावेद थे। इस मूवी के लिए हेमा मालिनी को फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था। गौरतलब है कि अब हेमा मालिनी भारतीय जनता पार्टी की मथुरा से सांसद हैं जिसकी नींव खुद अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी।