scriptAnupma: क्या होने जा रहा है अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी का एंड, घर में आया जोरदार ट्विस्ट | anupma anuj story end soon with twist in latest episode | Patrika News
मनोरंजन

Anupma: क्या होने जा रहा है अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी का एंड, घर में आया जोरदार ट्विस्ट

रुपाली गांगुली स्टारर फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ में आज आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है कि अनुज-अनुपमा की लवस्टोरी एक नया मोड़ लेती दिखाई देगी।

Nov 10, 2021 / 02:18 pm

Shivani Awasthi

anupma.jpg
रुपाली गांगुली स्टारर फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ में आज आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है कि अनुज-अनुपमा की लवस्टोरी एक नया मोड़ लेती दिखाई देगी।

बीते दिन हमने देखा कि अनुज कपाड़िया ने अनुपमा के जीवन में आए तूफान को ठंडा करने के लिए शाह हाउस में जाने का फैसला किया लेकिन जब वनराज गुस्से से उसकी कॉलर पकड़ता है कि तो वह भी आपा खो देता है और कहता है कि हां वह अनुपमा से प्यार करता है, बीते 26 साल से करता आ रहा है और मरते दम तक करेगा, लेकिन अनुज ये भी कहता है कि अनुपमा के दिल में उसके लिए कोई जगह नहीं है।
ये सारी बातें घर के बाहर खड़ी अनुपमा सुन लेती है और बुरी तरह टूट जाती है।

इसके आगे वह अनुपमा को बताएगा कि जितना वह मिस्टर शाह से प्यार करती है उससे कहीं ज्यादा प्यार अनुज उससे करता है। वह यह भी कहता है कि अनुज ने कोई गलती नहीं की है उसने कभी कोई हद पार नहीं की है।
वह अंत में अनुज और अनुपमा के नाम को जोड़कर #Maan लिखेगा और अनुपमा से कहेगा कि क्या वह अपनी दोस्ती का मान रख पाएगी? वहीं दूसरी ओर अनुज भी अपने अपराध बोध को कम करने के लिए अनुपमा से दूर होने की बात सोचेगा, तो अब आगे क्या होगा, क्या अनुज और अनुपमा की लव स्टोरी का अंत हो जाएगा या नहीं।

Hindi News / Entertainment / Anupma: क्या होने जा रहा है अनुपमा-अनुज की लव स्टोरी का एंड, घर में आया जोरदार ट्विस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो