scriptइस हॉट विलेन एक्ट्रेस ने टॉप उतारते हुए शेयर की तस्वीर, तेजी से हुई वायरल | Actress kangna sharma post bold pic on social media | Patrika News
मनोरंजन

इस हॉट विलेन एक्ट्रेस ने टॉप उतारते हुए शेयर की तस्वीर, तेजी से हुई वायरल

अभिनेत्री कंगना शर्मा ने अपनी बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है

Dec 30, 2018 / 08:28 pm

Mahendra Yadav

kangna sharma

kangna sharma

अभिनेत्रियों का बोल्ड होना अब आम बात हो गई है। कई अभिनेत्रियां अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। इस मामले में टीवी अभिनेत्रियां भी कम नहीं है। कई टीवी अभिनेत्रियां भी अपनी ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं। अब टीवी की एक बोल्ड अभिनेत्री कंगना शर्मा ने अपनी बोल्ड तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है।

फोटो शेयर करते हुए लिखा:
अभिनेत्री कंगना शर्मा ने हाल ही में अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इन तस्वीरों मेंं वह बहुत हॉट नजर आ रही हैं। उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर लिखा,’My all time fav click @rohangandotraphotographer।’ इस तस्वीर में वह पिंक टॉप में दिलकश अंदाज में नजर आ रहीं हैं।

इस हॉट विलेन एक्ट्रेस ने टॉप उतारते हुए शेयर की तस्वीर, तेजी से हुई वायरल

निभाया खूंखार विलेन का किरदार:
बता दें कि कंगना शर्मा ने टीवी शो ‘दिया और बाती हम पार्ट 2’, ‘तू सूरज मैं सांझ पिया जी’ में खूंखार विलेन का किरदार निभाया है। हालांकि फिलहाल वह किसी शो में नजर नहीं आ रहीं हैं।

इस हॉट विलेन एक्ट्रेस ने टॉप उतारते हुए शेयर की तस्वीर, तेजी से हुई वायरल
इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स:
बता दें कि कंगना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर लाखो फॉलोअर्स हैं। कंगना की एक तस्वीर पर लाखो कमेंट्स आते हैं। बता दें कि अभिनेत्री का हॉट अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है।

टॉप उतारते हुए शेयर की तस्वीर:
बता दें कि हाल ही में कंगना ने एक तस्वीर अपना टॉप उतारते हुए भी शेयर की थी। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा,’Photography- @ilmanaazphotography1 Caption u are supposed to tell me।’ उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Hindi News / Entertainment / इस हॉट विलेन एक्ट्रेस ने टॉप उतारते हुए शेयर की तस्वीर, तेजी से हुई वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो