scriptएसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने बयां की अपने दर्द भरे सफर की कहानी, दीपिका कर रही हैं उनकी बायोपिक | Acid Attack survivor Laxmi tell his story, deepika playing her role | Patrika News
मनोरंजन

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने बयां की अपने दर्द भरे सफर की कहानी, दीपिका कर रही हैं उनकी बायोपिक

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उनकी बायोपिक ‘छपाक’ में काम कर रही हैं

Apr 05, 2019 / 09:48 pm

Mahendra Yadav

Deepika and laxmi

Deepika and laxmi

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण उनकी बायोपिक ‘छपाक’ में काम कर रही हैं और इस फिल्म की काफी चर्चा हो रही है। लक्ष्मी का मानना है कि फिल्म के आने से शायद एक बहुत बड़ा बदलाव आए। उनका कहना है कि जिस शख्स ने उनके चेहरे पर तेजाब फेंका, उसकी तो नहीं हुईं लेकिन आज वह पूरी दुनिया की हैं।
हाल में एक इंटरव्यू में लक्ष्मी ने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा लगा कि दीपिका इस कॉज को सामने लेकर आ रही हैं और मैं बहुत खुश हूं कि जब यह फिल्म आएगी तो लोगों के अंदर एक अलग एक्साइटमेंट होगा और जब फिल्म आएगी तो शायद एक बहुत बड़ा बदलाव भी आएगा।’

 

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने बयां की अपने दर्द भरे सफर की कहानी, दीपिका कर रही हैं उनकी बायोपिक
वर्ष 2005 में लक्ष्मी से एकतरफा प्यार करने वाले एक सिरफिरे शख्स ने उन पर तेजाब फेंक दिया था। इस हादसे ने उन पर कितना असर डाला, यह पूछने पर उन्होंने कहा ,’इसने मेरी जिंदगी पर बहुत असर डाला है। अगर आप एक नॉर्मल जिदंगी जी रहे होते हैं और आपकी लाइफ में अचानक कोई हादसा होता है, खासकर अगर किसी लड़की की लाइफ में कोई हादसा हो, क्योंकि उसे गर्भ से ही बोझ माना जाता है और जब वह दुनिया में आती है तो सबसे ज्यादा बोझ माता-पिता पर होता है और माता-पिता से ज्यादा सोसाइटी को दिक्कत होती है कि पढ़ाई के बारे में सोचे या दहेज इकट्ठा करे… तो ये चीजें हैं।’

 

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने बयां की अपने दर्द भरे सफर की कहानी, दीपिका कर रही हैं उनकी बायोपिक
उन्होंने कहा, ”अटैक के बाद सारा फोकस इलाज में चला गया और जिंदगी एकदम से बदल गई…अजीब हो गई। मैं चार साल तक चेहरे को ढककर चली और फिर फेस को न ढकना बड़ी चुनौती थी। फिर अचानक इसके बाद पापा और भाई की मौत हो गई… तो ये बुरे दिन भी देखने पड़े।’

उन्होंने अपने अब तक के सफर के बारे में कहा, ‘बहुत दर्दभरा सफर रहा है। बहुत कुछ रहा है इस सफर में। बीचबीच में बहुत सी चीजें आती जाती हैं। मुझे लगता है कि हर किसी की लाइफ में ये सब होता रहता है, लेकिन इस बीच में बहुत सकारात्मक, अच्छी चीजें भी होती रहती हैं। कुछ ऐसा होता है जिससे आप और उभरते हो और अच्छा लगता है। जिंदगी बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है।’ लक्ष्मी ने बताया कि वह गायिका बनना चाहती थीं, लेकिन जब उन्होंने कोशिश करनी चाही तभी उनके साथ एसिड अटैक जैसी घटना हो गई और उसके बाद का सफर ऐसा रहा है कि अब तो बिल्कुल समय नहीं है।

Hindi News / Entertainment / एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने बयां की अपने दर्द भरे सफर की कहानी, दीपिका कर रही हैं उनकी बायोपिक

ट्रेंडिंग वीडियो