इच्छुक ग्राहक इस इलेक्ट्रिक कार को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुक कर सकते हैं, इसके लिए 50,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा। वोल्वो XC40 रिचार्ज एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है और यह उसी CMA आर्किटेक्चर पर बेस्ड है जिस पर पेट्रोल (ICE) मॉडल को तैयार किया गया है। हालांकि इस कार में कुछ बदलाव जरूर किए गए हैं, जो कि रेगुलर मॉडल से अलग बनाते हैं। इसमें नया फ्रंट बम्पर, नए एलईडी हेडलाइट्स, सिग्नेचर थोर की हैमर LED डेटाइम रनिंग लाइट्स दिए गए हैं।
बैटरी रेंज, पावर और परफॉर्मेंस:
वोल्वो ने अपनी इस इलेक्ट्रिक कार में 78kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है जिसे 150kW की क्षमता का डीसी फास्ट चार्जिंग सिस्टम से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि ये इस बैटरी को महज 33 मिनट में ही 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है। इसके अलावा इस कार के साथ 50kW का फास्ट चार्जर भी दिया जा रहा है, जो कि बैटरी को फुल चार्ज करने में तकरीबन 2.5 घंटे का समय लेता है।
पेट्रोल मॉडल से पावरफुल और तगड़ी रेंज:
कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 418 किलोमीटर तक का ड्राविंग रेंज देती है। XC40 रिचार्ज भारत में टॉप-स्पेक “ट्विन” वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं, जो कि प्रत्येक एक्सल पर से जुड़े हैं। इसका एक मोटर 408hp और 660Nm का टार्क पैदा करता है। यह इसे पेट्रोल से चलने वाले XC40 से लगभग दोगुना शक्तिशाली बनाता है और इसकी तुलना बड़े और अधिक महंगे ऑडी ई-ट्रॉन 55 क्वाट्रो से की जाती है।
पिकअप के मामले में भी इस कार का कोई जवाब नहीं है, कंपनी के दावे के अनुसार ये इलेक्ट्रिक कार महज 4.9 सेकंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ती है। हालांकि ये इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल मॉडल से 400 किलोग्राम भारी है, जिसका वजन 2,188 किलोग्राम है।
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
XC40 Recharge में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है। इसके इंटीरियर में 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे गूगल असिस्टेंट, अपहोल्स्टरी, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, एयर प्यूरिफायर, पैनारोमिक सनरूफ, ड्राइवर सीट के लिए मेमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स, हरमन कार्डन ऑडियो, वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।
सेफ़्टी के लिहाज से वोल्वो दुनिया में लीडिंग कार निर्माताओं में से एक है। ठीक वैसे ही कंपनी ने वोल्वो XC40 रिचार्ज में 7 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, TPMS, एक 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, HDC, ADAS कैपिबिलिटीज सहित लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, क्रूज नियंत्रण और अन्य जबरदस्त आधुनिक तकनीक से लैस फीचर्स को शामिल किया है।
बैटरी की सर्विस और वारंटी:
वोल्वो अपने इस कार के साथ 11 kW की क्षमता का वॉलबॉक्स चार्जर और तीन साल की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ तीन साल के लिए सर्विस पैकेज दे रही है। इसके अलावा चार साल के लिए डिजिटल सेवाएं और कार की बैटरी पर 8 साल की वारंटी प्रदान कर रही है। बाजार में ये कार मुख्य रूप से BMW i4 और Kia EV6 जैसे इलेक्ट्रिक कारों को टक्कर देती है।