फीचर्स की है भरमार
यह स्कूटर तीन राइडिंग मोड – एक्सटेल्थ, एक्सट्राइड, एक्सोनिक में आता है। इसमें ऑटो होल्ड फंक्शन, नई जनरेशन एबीएस, क्रूज कंट्रोल मिलता है। ब्रेकिंग के लिए सामने 220mm व पीछे 195mm के Disc दिए गये है। वहीं सीट की ऊंचाई 770mm है। कंपनी ने इस स्कूटर को एक्सलेटन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, और इसे मैक्सी स्टाइल फॉर्मेट दिया गया है। इस स्कूटर में 3000W चार्जर से 50 मिनट में 0 – 50% तक व 950 W के चार्जर से 4 घंटे 30 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। इसमें 3 kW का फास्ट चार्जर मिलता है।
10.2-इंच का TFT डिस्प्ले
इस नए स्कूटर में 10.2-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है, जोकि कई शानदार जानकारियों से लैस है, इसमें कनेक्टेड टेक्नोलॉजी भी मिलती है। इतना ही नहीं स्कूटर में नया नेविगेशन सिस्टम ‘नावप्रो’ दिया गया है। वहीं पहली बार किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर में लाइव व्हीकल लोकेशन शेयरिंग फीचर दिया गया है। यह स्कूटर स्प्लिट सीट के साथ आता है। इसके अलावा इस स्कूटर में प्लेटेक एंटरटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, कंपनी का दावा है कि इसकी मदद से आप रील्स देख सकते है, गेम खेल सकते है या म्यूजिक का मजा ले सकते है।
एक्सलेटन प्लेटफॉर्म पर है बेस्ड
टीवीएस एक्स को कंपनी के एक्सलेटन प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, और इसे मैक्सी स्टाइल फॉर्मेट दिया गया है। यह एक बेहद प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, अब ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि भारत में इसे कितनी कामयाबी मिलती है. कंपनी ने इसकी जो रेंज बताई है वो हमारे हिसाब से काफी कम है…ऐसे में इस स्कूटर का भारत में सफर थोड़ा मुश्किल हो सकता है।