वेरिएंट्स और कीमत:
टीवीएस आईक्यूब के बेस यानी एंट्री लेवल iQube वेरिएंट की कीमत 1,67,130 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है, इसमें फेस सब्सिडी को शामिल नहीं किया गया है। फेम सब्सिडी के बाद इसकी कीमत में 51,000 रुपये कम हो जाता है और इसकी कीमत महज 99,130 रुपये रह जाती है। वहीं iQube S वेरिएंट की कीमत 1,77,256 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। इसमें सब्सिडी के बाद दिल्ली में इसकी कीमत 1,09,256 लाख रुपये से हो जाती है।
बेहद कम है रनिंग कॉस्ट:
कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर को केवल हफ्ते में दो बार चार्ज करने की जरूरत है और हर रोज का खर्च महज 3 रुपये आती है। हालांकि कंपनी ने ये गणना रोजाना 20 किलोमीटर की ड्राइव और 5 रुपये प्रति यूनिट की बिजली के खर्च पर किया है। देश के कई राज्यों में बिजली दर 5 रुपये प्रति यूनिट के आस-पास है। बीते मई महीने में कंपनी ने इसके लांग रेंज ST वेरिएंट को पेश किया था, जिसकी बुकिंग फिलहाल बंद है और इसकी डिलीवरी अगस्त महीने से शुरू की जाएगी।
TVS iQube की बैटरी और परफॉर्मेंस:
कंपनी ने इस स्कूटर में 4.4kW की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेाल किया है जो कि 140Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसका S वेरिएंट सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी टॉप स्पीड 78 किलोमीटर प्रतिघंटा है। पिकअप के मामले में ये स्कूटर काफी बेहतर है, दावे के अनुसार ये स्कूटर महज 4.2 सेकेंड में ही 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं ST वेरिएंट की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रतिघंटा है और सिंगल चार्ज में ये स्कूटर 145 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है।
आईक्यूब दो राइडिंग मोड इको और पावर के साथ आता है। बेस मॉडल में 3.04kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। दूसरी ओर, एसटी मॉडल को एक बड़ा 4.56kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है, जो 145km का ड्राइविंग रेंज देता है। ये स्कूटर 650W और 950W ऑनबोर्ड फास्ट चार्जर के साथ आता है, जिसके साथ S वेरिएंट महज 4.5 घंटे में फुल चार्ज होता है और या 2 घंटे 50 मिनट में बैटरी पैक को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज करता है। ST वैरिएंट में 950W या 1.5kW चार्जर मिलता है जो इस्तेमाल किए गए चार्जर के आधार पर 4 घंटे छह मिनट या 2.5 घंटे में बैटरी पैक को 0-80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
TVS iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके इस्तेमाल से आप नेविगेशन असिस्ट, जियो-फेंसिंग, रेंज, चार्ज स्टेटस, राइड स्टैटिस्टिक्स और ओवरस्पीड अलर्ट जैसी सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं। स्टैण्डर्ड वैरिएंट में 5-इंच का डिस्प्ले मिलता है जबकि S में 7-इंच यूनिट के साथ लेफ्ट स्विचगियर पर 5-वे जॉयस्टिक दिया गया है। टॉप-एंड ST वैरिएंट में 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ-साथ जॉयस्टिक भी मिलता है। कंपनी ने इसमें एक यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और एक बूट लाइट भी दिया गया है और इसमें 32-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज स्पेस भी दिया गया है।