Triton Model H के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो देखने में ये एसयूवी काफी बड़ी है और कंपनी ने इसे मसक्यूलर डिजाइन दिया है। पहली नज़र में, ये एसयूवी एक ख़ास अमेरिकी एसयूवी का फील कराती है, जिसमें बड़े चंकी फ्रंट फेस और बड़ी ग्रिल दी गई है। इसकी लंबाई 5,690 मिमी, ऊंचाई 2,057 मिमी और चौड़ाई 1,880 मिमी है और व्हीलबेस लगभग 3,302 मिमी का है।
यह भी पढें: 20 रुपये में 100Km का सफर कराएगी ये सस्ती Electric Scooter, कीमत बस इतनी
इस एसयूवी में कुल 8 लोग बैठ सकते हैं, जो कि इंडियन मार्केट में उपलब्ध किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन के मुकाबले सबसे ज्यादा है। कंपनी का यह भी दावा है कि इसमें 5,663 लीटर (200 क्यूबिक फीट) तक का लगेज स्पेस दिया गया है। इसकी टोइंग कैपिसिटी लगभग 7 टन की है, यानी कि ये ज्यादा से ज्यादा भार वहन करने में सक्षम है।
बैटरी पैक और ड्राइविंग रेंज:
Triton Model H एसयूवी में कंपनी 200kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो कि हाइपचार्जर के साथ आता है। बड़ा बैटरी पैक होने के बावजूद कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 2 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद ये एसयूवी तकरीबन 1200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है। यदि ये ड्राइविंग रेंज मानकों पर सही उतरता है तो भारतीय बाजार में उपलब्ध ये पहली इलेक्ट्रिक वाहन होगी जो कि 1,000 किलोमीटर के रेंज को पार करेगी।
यह भी पढें: नितिन गडकरी ने लॉन्च की नई इलेक्ट्रिक कार, 1359Km की रेंज और कीमत है इतनी
पिकअप के मामले में भी ये एसयूवी बेहद ही ख़ास है, कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 2.9 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है। 130 इंच का व्हीलबेस इस एसयूवी को हर तरह के रोड कंडिशन में बेहतर ड्राइविंग एक्सपेरिएंस देने में सक्षम है। सबसे ख़ास बात ये है कि कंपनी इसकी बैटरी के साथ 10 साल की वारंटी दे रही है।
ट्राइटन इलेक्ट्रिक व्हीकल (Triton Electric Vehicle) ने मंगलवार को घोषणा की है कि, वो गुजरात राज्य में 600 एकड़ के जमीन पर अपने पहले प्लांट की स्थापना करेगी। कंपनी का लक्ष्य देश में इलेक्ट्रिक कार, एसयूवी और पिकअप ट्रक बनाने और बिक्री करने का है। कंपनी के योजनाओं पर विस्तार से गौर करें तो ये अपने वाहनों को इंडियन मार्केट में बेचने के साथ ही अन्य दक्षिण-पूर्व एशियाई बाजारों में भी पेश करेगी।