सिर्फ 111 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की हुई बिक्री
Fada (Federation of Automobile Dealers Associations) की एक रिपोर्ट के अनुसार ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने दिसंबर 2021 में सिर्फ 111 यूनिट्स की ही बिक्री की, जो एक निराशाजनक आंकड़ा है। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री पिछले महीने 15 तारीख को ही शुरू हुई है। FADA के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट पोस्ट करते हुए दिसंबर 2021 में ओला इलेक्ट्रिक के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बिक्री के आंकड़ों की रिपोर्ट भी शेयर की।
यह भी पढ़ें – लोग धड़ल्ले से खरीद रहे हैं Tata की इलेक्ट्रिक गाड़ियां, बिक्री में हुआ 439% इजाफा
नाम बड़े, दर्शन छोटे?
ओला इलेक्ट्रिक कंपनी समय-समय पर अपने दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ही ऊंची डिमांड के बारे में दावा करती आई है। साथ ही कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल भी समय-समय पर अपने ट्विटर अकाउंट पर S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के प्रोडक्शन और ऊंची डिमांड के बारे में ट्वीट करते रहते है। ऐसे में दिसंबर 2021 में कंपनी के S1 और S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की सिर्फ 111 यूनिट्स बेच पाने से ‘नाम बड़े, दर्शन छोटे’ कहावत मन में आती है।
यह भी पढ़ें – MG Motor जल्द लाएगी भारत में नई इलेक्ट्रिक कार, Tata Nexon EV को देगी टक्कर और कीमत होगी इतनी
बिक्री में निराशाजनक प्रदर्शन का क्या हो सकता है कारण?
FADA के अध्यक्ष विंकेश गुलाटी ने अपने ट्वीट में ओला इलेक्ट्रिक के अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की ‘डायरेक्ट टू कस्टमर’ डिलीवरी पैटर्न के बिक्री में निराशाजनक प्रदर्शन के लिए एक संभावित कारण के तौर पर संकेत दिया है। साथ ही विंकेश ने कंपनी के दावों को मीडिया/स्टार्टअप हाइप होने का भी सवाल उठाया है।