इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

8 लाख से कम में MG की नई इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च! 519 रुपये में दौड़ेगी महीना भर

बिग इनसाइड, कॉम्पैक्ट आउटसाइड’ फिलोसॉफी के साथ आई है नई MG Comet, इस इलेक्ट्रिक कार को खास तौर पर शहरों में चलाने के लिए पेश किया गया है। कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है।

Apr 27, 2023 / 11:03 am

Bani Kalra

MG Comet

MG Comet EV Price: जिस इलेक्ट्रिक कार का भारत में बड़ी बेसब्री से इन्तजार किया जा रहा था, आखिरकार उसे लॉन्च कर दिया गया है। जी हां हम बात कर रहे हैं नई MG ‘Comet’ इलेक्ट्रिक कार के बारे में। ‘बिग इनसाइड, कॉम्पैक्ट आउटसाइड’ फिलोसॉफी के साथ आई है नई MG Comet, इस इलेक्ट्रिक कार को खास तौर पर शहरों में चलाने के लिए पेश किया गया है। कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से शुरू होती है। हालांकि, यह इंट्रोजक्ट्री प्राइस है। यानी यह टाटा टिएगो ईवी से भी सस्ती है। यानी यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक बन गई है। कंपनी का दावा है कि महज 519 रुपये के खर्च पर यह कार महीने भर चलेगी! अब यह कैसे होगा और क्या है इसका गणित, इस रिपोर्ट में आपको आपको आगे इसकी जानकारी मिलेगी।



डिजाइन:

नई MG Comet की सबसे बड़ी खूबी इसका स्टाइलिश डिजाइन है। यह बाहर से कॉम्पैक्ट जरूर है लेकिन भीतर से इसमें जबरदस्त स्पेस है। जब आप इस कार में बैठेंगे तो आपको खुद ही अंदाजा लग जाएगा। सबसे बड़ी खास बात यह है कि नई Comet एक प्योर इलेक्ट्रिक कार है जिसे GSEV प्लेटफॉर्म पर गया है, और यह सबसे भरोसेमंद प्लेटफॉर्म है। यानी सेफ होने के साथ यह काफी स्ट्रोंग भी है। इस कार की लबाई 3 मीटर से भी कम है। इस इलेक्ट्रिक कार में कनेक्टिंग एलईइडी डीआरएल, एलईडी हेडलैंप और टर्न इंडिकेटर्स के साथ ही एलईडी टेललैंप भी दिए गए हैं।



डायमेंशन:

लम्बाई: 2974mm

चौड़ाई: 1505mm

हाईट: 1640mm

व्हीलबेस: 2010

टर्निंग रेडियस: 4.2m

व्हील साइज: 145/70R12



स्पेस और फीचर्स:

इस इलेक्ट्रिक कार में फीचर्स की भरमार है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले का सपोर्ट मिलता है। 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। इसके स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स मिलते हैं और इनका डिज़ाइन iPad की तरह है। केबिन को कंपनी ने स्पेस ग्रे थीम से सजाया है। सीट्स आरामदायक हैं। लेग रूम के लिए काफी जगह आपको मिलती है।

इसमें 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड जैसे फीचर्स हैं। नई MG Comet में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इसमें वैसे तो 5 लोगों के बैठने की जगह है लेकिन 4 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और डिजिटल ब्लूटूथ Key समेत कई और खूबियां हैं।




230 किलोमीटर तक की रेंज:

नई MG Comet में 17.3kWh का लिथियम आयन बैटरी लगी है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। इसमें लगी बैटरी फुल चार्ज पर 230 किलोमीटर तक की रेंज देती है। कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी। 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में करीब 7 घंटे का समय लगता जबकि 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है।


mg_comet_ev_back.jpg



512 रुपये के खर्च में चलेगी महीना-भर:

MG के मुताबिक 512 के खर्च 1000किलोमीटर तक चलेगी, यानी अगर आप एक दिन में 33 किलोमीटर का सफर करते हैं तो आप इसे पूरे महीने इस्तेमाल कर सकते है। यानी यह कार आपके पेट्रोल-डीजल पर खर्च होने वाले हजारों रुपये की खूब बचत कर सकती है।

यह भी पढ़ें

हुंडई ने दिखाया नई EXTER का चेहरा Maruti FRONX से लेकर Tata Punch पर पड़ सकती है भारी

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / 8 लाख से कम में MG की नई इलेक्ट्रिक कार हुई लॉन्च! 519 रुपये में दौड़ेगी महीना भर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.