टॉप स्पीड
मर्सिडीज-बेंज ने भारतीय बाजार में सिर्फ EQB 300 को सिर्फ वेरिएंट को पेश किया है।EQB को ऑल-वील ड्राइव लेआउट मिलता है। इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है। यह 8 सेकंड में 0-100kph की रफ्तार पकड़ सकती है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 160kph की है, ऐसा कंपनी का ने दावा किया है। EQB का आर्किटेक्चर Mercedes GLB की तरह है और इसमें आकर्षक सिल्हूट मिलता है। Mercedes Benz EQB में 18 इंच के अलॉय वील्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: भारत में 6 नई CNG SUV जल्द होंगी लॉन्च, डेली यूज़ के बन सकती है बेस्ट ऑप्शन
लग्जरी इंटीरियर
इंटीरियर की बात करें तो EQB का केबिन लेआउट Mercedes GLB और GLA की तरह है। इसमें 7-सीटर केबिन लेआउट है। इस Electric SUV में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 64-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पावर्ड टेलगेट और इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स शामिल हैं।