क्या है स्पेशल?
महिंद्रा एक्सयूवी400 के जिस एक्सक्लूसिव एडिशन की नीलामी होने वाली है उसे कंपनी के चीफ डिज़ाइन ऑफिसर प्रताप बोस और फैशन डिज़ाइनर रिमझिम दादू ने डिज़ाइन किया है। इस एक्सक्लूसिव एडिशन को स्पेशल ब्लू पेंट स्कीम में डिज़ाइन किया गया है। साथ ही इसमें कॉपर एलिमेंट और कंपनी का ट्विन-पीक्स लोगो भी देखने को मिलेगा। इसमें कॉपर स्टिचिंग वाले नए अपहोल्स्ट्री और हेडरेस्ट के साथ आर्मरेस्ट पर ‘Rimzim Dadu x Bose’ की बैजिंग भी देखने को मिलेगी। कार की नेम ब्रांडिंग के नीचे भी यह बैजिंग दी गई है।
Seat Belt है बड़े काम की चीज़, होते हैं कई फायदे
किस दिन होगी नीलामी? महिंद्रा एक्सयूवी400 के एक्सक्लूसिव एडिशन की नीलामी आने वाली 10 फरवरी को होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 26 जनवरी को सुबह 11 बजे से खुलेगी और 31 जनवरी की रात तक खुली रहेगी।
नीलामी की राशि का क्या होगा?
जो व्यक्ति इस महिंद्रा एक्सयूवी400 एक्सक्लूसिव एडिशन के लिए सबसे ज़्यादा बोली लगाएगा, उसे ही यह एक्सक्लूसिव एडिशन कार मिलेगी। महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) खुद नीलामी के विजेता को कार सौपेंगे। नीलामी से मिलने वाली राशि का इस्तेमाल सामजिक भलाई के लिए चैरिटी में किया जाएगा।
कार के इन सिग्नल्स को न करें इग्नोर, क्लच प्लेट खराब होने से हो सकती है बड़ी दिक्कत
मिलेंगे शानदार फीचर्स महिंद्रा की इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, 7 इंच डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी, नैविगेशन, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 4 स्पीकर साउंड सिस्टम, 12V चार्जिंग पोर्ट, फ्रंट एंड रियर विंडोज़ वाइपर, 6 एयरबैग्स, ABS, EBD, अडैप्टिव गाइडलाइन्स के साथ रिवर्स कैमरा, कीलैस एंट्री और दूसरे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे।
दो वैरिएंट्स में होगी उपलब्ध
कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि महिंद्रा एक्सयूवी400 दो वैरिएंट्स XUV400 EC और XUV400 EL में उपलब्ध होगी। XUV400 EC वैरिएंट को सिंगल चार्ज में 375 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी और XUV400 EL वैरिएंट को सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज मिलेगी। XUV400 EC वैरिएंट में 34.5 kWh बैट्री पैक, तो XUV400 EL वैरिएंट में 39.4 kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल होगा।
कितनी होगी कीमत?
महिंद्रा एक्सयूवी400 की कीमत 15.99 लाख रुपये से 18.99 लाख रुपये की रेंज में होगी।