scriptMahindra की Electric SUV का सामने आया टीजर, XUV900 हो सकता है नाम, जानें लॉन्च पर क्या है अपडेट | Mahindra Electric Car Teased could XUV900 check details ahead launch | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

Mahindra की Electric SUV का सामने आया टीजर, XUV900 हो सकता है नाम, जानें लॉन्च पर क्या है अपडेट

महिंद्रा ‘Born Electric” रेंज में एक खास डिजाइन और स्टाइलिंग होगी, जो मौजूदा पेट्रोल व डीजल से लैस एसयूवी से काफी अलग होगी।

Mar 16, 2022 / 07:01 pm

Bhavana Chaudhary

mahindra_electric_car-amp.jpg

Mahindra Electric Car

Mahindra Electric Car Teaser : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा आने वाले वर्षों में अपनी इलेक्ट्रिक वाहन रेंज को दोगुना करने की पूरी तैयारी कर चुकी है, और इसी क्रम में कंपनी 2027 तक आठ इलेक्ट्रिक वाहनों को लॉन्च करेगी। जिसमें मौजूदा पेट्रोल और डीजल मॉडल्स के 4 इलेक्ट्रिक वर्जन और “बॉर्न-इलेक्ट्रिक” प्लेटफॉर्म पर आधारित चार नई एसयूवी शामिल हैं। फिलहाल कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक लाइनअप की पहली कार का टीजर जारी कर दिया है।

ऑटोमेकर ने पहले ही पुष्टि कर दी है, कि आगामी तीन नई महिंद्रा एसयूवी जुलाई 2022 में अपने कॉन्सेप्ट अवतार में डेब्यू करेंगी। वहीं सामनें आया टीजर भी इस बात की पुष्टि करता है। नए टीजर कॉन्सेप्ट में डुअल-टोन रेड और ब्लैक थीम दी गई है, जो काफी स्पोर्टी लग रही है। इसके साथ ही इसमें एक खास डिज़ाइन किए गए स्टीयरिंग और डुअल स्क्रीन सेटअप के साथ फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन मिलता है।

 



कौन-से सेगमेंट में करेगी कंपनी एंट्री


अगर मार्केट के हिसाब से देखें तो महिंद्रा पहले उन सेगमेंट को टारगेट करेगी, जिनकी डिमांड ज्यादा है। यानी कंपनी की सबसे पहली कार नेक्सॉन और टियागो के खिलाफ लॉन्च की जाएगी। जिसके बाद कंपनी हाई रेंज इलेक्ट्रिक कारों के बारे में सोच सकती है। रिपोर्ट की मानें तो कुछ लोगों का मानना है, कि नए टीजर में दिखाई गई कार आगामी XUV900 इलेक्ट्रिक SUV कूपे है, तो कुछ इसे XUV400 नाम दे रहे हैं।



कितनी हो सकती है कीमत

जैसा की हमनें बताया कि महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज में एक खास डिजाइन और स्टाइलिंग होगी, जो मौजूदा पेट्रोल/डीजल से लैस एसयूवी से काफी अलग होगी। इसेक डिजाइन के प्रमुख एलिमेंट्स में सी-आकार के एलईडी डीआरएल और टेल लैंप और एरोडायनामिक बॉडी पैनलिंग शामिल हैं। कीमत पर बात करें तो इलेक्ट्रिक एसयूवी के मामले में महिंद्रा के लिए एक प्रमुख चुनौती कीमत होगी। क्योंकि वाहन जितना बड़ा होगा, उसे आगे बढ़ाने के लिए उतनी ही अधिक बैटरी पॉवर की आवश्यकता होगी।



ये भी पढ़ें : कम खर्च में इलेक्ट्रिफाइड होगा इंडिया! Activa से लेकर TVS Creon तक बाजार में धूम मचाने आ रहे हैं 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, एक चार्ज पर चलेंगे 230km

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / Mahindra की Electric SUV का सामने आया टीजर, XUV900 हो सकता है नाम, जानें लॉन्च पर क्या है अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो