ऑटोमेकर ने पहले ही पुष्टि कर दी है, कि आगामी तीन नई महिंद्रा एसयूवी जुलाई 2022 में अपने कॉन्सेप्ट अवतार में डेब्यू करेंगी। वहीं सामनें आया टीजर भी इस बात की पुष्टि करता है। नए टीजर कॉन्सेप्ट में डुअल-टोन रेड और ब्लैक थीम दी गई है, जो काफी स्पोर्टी लग रही है। इसके साथ ही इसमें एक खास डिज़ाइन किए गए स्टीयरिंग और डुअल स्क्रीन सेटअप के साथ फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन मिलता है।
कौन-से सेगमेंट में करेगी कंपनी एंट्री
अगर मार्केट के हिसाब से देखें तो महिंद्रा पहले उन सेगमेंट को टारगेट करेगी, जिनकी डिमांड ज्यादा है। यानी कंपनी की सबसे पहली कार नेक्सॉन और टियागो के खिलाफ लॉन्च की जाएगी। जिसके बाद कंपनी हाई रेंज इलेक्ट्रिक कारों के बारे में सोच सकती है। रिपोर्ट की मानें तो कुछ लोगों का मानना है, कि नए टीजर में दिखाई गई कार आगामी XUV900 इलेक्ट्रिक SUV कूपे है, तो कुछ इसे XUV400 नाम दे रहे हैं।
कितनी हो सकती है कीमत
जैसा की हमनें बताया कि महिंद्रा बॉर्न इलेक्ट्रिक रेंज में एक खास डिजाइन और स्टाइलिंग होगी, जो मौजूदा पेट्रोल/डीजल से लैस एसयूवी से काफी अलग होगी। इसेक डिजाइन के प्रमुख एलिमेंट्स में सी-आकार के एलईडी डीआरएल और टेल लैंप और एरोडायनामिक बॉडी पैनलिंग शामिल हैं। कीमत पर बात करें तो इलेक्ट्रिक एसयूवी के मामले में महिंद्रा के लिए एक प्रमुख चुनौती कीमत होगी। क्योंकि वाहन जितना बड़ा होगा, उसे आगे बढ़ाने के लिए उतनी ही अधिक बैटरी पॉवर की आवश्यकता होगी।
ये भी पढ़ें : कम खर्च में इलेक्ट्रिफाइड होगा इंडिया! Activa से लेकर TVS Creon तक बाजार में धूम मचाने आ रहे हैं 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स, एक चार्ज पर चलेंगे 230km