इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की बैट्री के प्रकार और उनके पैरामीटर्स
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में इस्तेमाल की जाने वाली बैट्री 3 प्रकार की होती हैं। आइए उनके नाम और उनके पैरामीटर्स के बारे में जानते हैं।
1. LFP
LFP यानि की लिथियम आयरन फॉस्फेट। सेल लेवल पर लिथियम आयरन फॉस्फेट बैट्री की कैपेसिटी 90-120Wh/kg होती है। ओवरचार्ज होने पर भी भी यह बैट्री सुरक्षित रहती है। हालांकि कम टेम्परेचर में इस बैट्री की परफॉर्मेन्स कुछ डाउन हो जाती है। सेल्फ डिस्चार्ज के मामले में भी यह बैट्री उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती। पर अगर ज़्यादा टेम्परेचर में इस बैट्री की परफॉर्मेन्स अच्छी रहती है।
Joy e-bike के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिला ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, सिर्फ 15 दिन में ही इतने हज़ार लोगों ने किया बुक
2. NMCNMC यानि की लिथियम निकल मैंगनीज कोबाल्ट ऑक्साइड। सेल लेवल पर लिथियम निकल मैंगनीज कोबाल्ट ऑक्साइड बैट्री की कैपेसिटी 50-80Wh/kg होती है। इस बैट्री में एनर्जी डेन्सिटी मॉडेस्ट लेवल पर मिलता है। कम टेम्परेचर में इस बैट्री की परफॉर्मेन्स अच्छी रहती है। साथ ही ज़्यादा टेम्परेचर पर भी इस बैट्री की परफॉर्मेन्स अच्छी रहती है। इतना ही नहीं, इस बैट्री की साइकिल लाइफ भी बेहतरीन होती है।
3. LTO
LTO यानि की लिथियम टाइटेनेट या लिथियम टाइटेनियम ऑक्साइड। सेल लेवल पर लिथियम टाइटेनेट या लिथियम टाइटेनियम ऑक्साइड बैट्री की कैपेसिटी 150-220Wh/kg होती है। पावर डेन्सिटी की भी अगर बात करें, तो वो भी इस बैट्री में अच्छी देखने को मिलती है। प्राइस/परफॉर्मेन्स रेश्यो पर गौर किया जाएं, तो वो भी इस बैट्री में बेस्ट रेश्यो में देखने को मिलता है। इस बैट्री की लाइफ भी बेहतरीन होती है। ऐसे में कहा जा सकता है कि इस बैट्री में बेस्ट ऑल राउंड बैलेंस देखने को मिलता है।