सिर्फ 15 दिन में ही इतने हज़ार लोगों ने किया बुक
जॉय ई-बाइक मिहोस को सिर्फ 15 दिन में ही 18,600 लोग बुक कर चुके हैं। जनवरी 22 को कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग शुरू की थी। गुजरात स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी वार्डविज़ार्ड इनोवेशन एंड मोबिलिटी (WardWizard Innovations and Mobility) का हिस्सा जॉय ई-बाइक को भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर मिहोस पर इतनी शानदार बुकिंग्स की उम्मीद नहीं थी। लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जो ई-बाइक की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन या देश में कंपनी की 600+ ऑफिशियल डीलरशिप्स पर सिर्फ 999 रुपये में बुक कर सकते हैं।
Skoda को सेल में हुआ 27% तक फायदा, पिछले महीने देश में बेची इतनी गाड़ियाँ
अगले महीने से होगी डिलीवरी शुरू कंपनी पहले ही इस बात की जानकारी दे चुकी है कि उनके इलेक्ट्रिक स्कूटर जॉय ई-बाइक मिहोस की डिलीवरी पूरे देश में अगले महीने यानि की मार्च से शुरू कर दी जाएगी।
फीचर्स
फीचर्स की बात करें, तो जॉय ई-बाइक मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल क्लॉक, स्पीडोमीटर, ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, नैविगेशन, जियो-फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, यूएसबी चार्जिंग पॉइंट, कॉम्बी ब्रेक सिस्टम, EBS और दूसरे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर कही बड़ी बात, ‘आने वाले दो साल में होगा बड़ा चेंज’
पावरट्रेनजॉय ई-बाइक मिहोस में 74 V/40 Ah बैट्री पैक और 1500W की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। इससे 95 Nm टॉर्क जनरेट होता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज होने में 4 घंटे लगते हैं और सिंगल चार्जिंग में इसकी राइडिंग रेंज 100 किलोमीटर है। साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा है।
शुरुआती कीमत: 1.49 लाख रुपये।