वारंटी:
आपको बता दें कि नई Citroen eC3 को देश के 25 शहरों में La Maison Citroën शोरूम में बेचा जाएगा। खास बता यह है कि ग्राहक इस कार को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की बैटरी पैक पर आपको 7 साल या 1,40,000 किलोमीटर की वारंटी, इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल या 100000 किलोमीटर की वारंटी और व्हीकल पर 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।
320 किलोमीटर की रेंज:
Citroen eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 57 bhp की पावर और 143Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर यह कार 320 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसकी टॉप स्पीड 107 kmph है। महज 6.8 सेकेंड्स में यह 0-60kmph की स्पीड पकड़ती है।कार को महज एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, आप घर पर एसी चार्जर से इसे 10-11 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इस कार में Eco और Standard जैसे दो ड्राइविंग मोड हैं। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है।