script11.50 लाख में लॉन्च हुई नई Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलेगी 320km | Citroen Launches New e-C3 Electric car in india price starts at 11.50 lakh | Patrika News
इलेक्ट्रिक व्हीकल्स

11.50 लाख में लॉन्च हुई नई Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलेगी 320km

Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो गई है। यह कार एक बार फुल चार्ज पर 320 किलोमीटर की रेंज देती है। काफी लम्बे समय से इस कार के लॉन्च होने का इन्तजार किया जा रहा था। आइये जानते है इसकी कीमत और खूबियां…

Feb 27, 2023 / 04:40 pm

Bani Kalra

citroen_ec3_electric.jpg

Citroen eC3

Citroen eC3 Electric: टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार को टक्कर देने के लिए Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च हो गई है। यह कार एक बार फुल चार्ज पर 320 किलोमीटर की रेंज देती है। काफी लम्बे समय से इस कार के लॉन्च होने का इन्तजार किया जा रहा था। Citroen की कारें अपने स्पेस के लिए जानी जाती हैं लेकिन कुलिटी और डिजाइन बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं करते। Citroen eC3 को चार वेरिएंट में पेश किया गया है जिसमें Live, Feel, Feel VIBE PACK, Feel DUAL TONE VIBE PACK शामिल हैं। इस कार की कीमत 11.50 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती है जोकि इंट्रोडक्ट्री प्राइस है, ऐसे में निश्चित समय के बाद इसकी कीमत में बढ़ोतरी संभव है, खैर अब इसकी डिलीवरी शुरू होने वाली है।


वारंटी:

आपको बता दें कि नई Citroen eC3 को देश के 25 शहरों में La Maison Citroën शोरूम में बेचा जाएगा। खास बता यह है कि ग्राहक इस कार को ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक हैचबैक की बैटरी पैक पर आपको 7 साल या 1,40,000 किलोमीटर की वारंटी, इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल या 100000 किलोमीटर की वारंटी और व्हीकल पर 3 साल या 1,25,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है।



322.jpg
Citroen eC3 IMAGE CREDIT:


320 किलोमीटर की रेंज:

Citroen eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। इसका इलेक्ट्रिक मोटर 57 bhp की पावर और 143Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। फुल चार्ज पर यह कार 320 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसकी टॉप स्पीड 107 kmph है। महज 6.8 सेकेंड्स में यह 0-60kmph की स्पीड पकड़ती है।कार को महज एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं, आप घर पर एसी चार्जर से इसे 10-11 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। इस कार में Eco और Standard जैसे दो ड्राइविंग मोड हैं। यह इलेक्ट्रिक हैचबैक रीजेनेरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम से लैस है।

यह भी पढ़ें

नए टर्बो इंजन और ज्यादा माइलेज के साथ नई Hyundai ALCAZAR जल्द होगी लॉन्च

Hindi News / Automobile / Electric Vehicles / 11.50 लाख में लॉन्च हुई नई Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार, फुल चार्ज में चलेगी 320km

ट्रेंडिंग वीडियो