SBI Green Loan
एसबीआई देश का प्रमुख बैंक है, और इसने ईवी की दिशा में लोगों का प्रोत्साहित करने के लिए देश का पहला ‘ग्रीन कार लोन’ (इलेक्ट्रिक वाहन) लॉन्च किया। यह नई प्रणाली वर्तमान में अन्य कार लोन की तुलना में बेहद सरल है। एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, चुनिंदा मॉडलों पर मार्जिन ऑन रोड कीमत का 90% से लेकर 100% तक लोन मुहैया कराया जा रहा है, और इस ग्रीन कार लोन की ब्याज दरें 7.05% से 7.75% तक तय की गई हैं।
ये भी पढ़ें : Bike Insurance कराने से पहले पता करें कितनी तरह की होती हैं पॉलिसी, कहीं हो ना जाए धोखा
Car Loan Vs Green Car Loan (EV)
SBI बैंक Loyalty Car Loan Scheme, SBI Car Loan, NRI Car Loan पर 7.25% से 7.95% तक की ब्याज दर पर लोन की पेशकश करता है। वहीं SBI Green Car Loan जो सिर्फ Electric Cars के लिए है, इस पर ब्याज दर 7.05% से 7.75% तक तय की गई है। यहां खास बात यह है, कि ईवी खरीदारों को बैंक कम ब्याज दर पर लोन देने के साथ प्रोसेंसिंग फीस भी नहीं ले रहा है। देखा जाए तो पेट्रोल या डीजल मॉडल खरीदने पर बैंक प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन का 1.25 प्रतिशत तक लेते हैं। इन सभी पहलूओं पर गौर करने के बाद यह कहना काफी है, कि ईवी को लोगों तक पहुंचाने के लिए बैंक ने सस्ती ब्याज दर की पेशकश कर अपना पूरा योगदान दिया है।