फिलहाल टाटा मोटर्स ने मीडिया को 6 अप्रैल 2022 के लिए ब्लॉक योर डेट ईमेल भेजा है, हालाँकि, मेल से यह बिल्कुल साबित नहीं होता है, कि कंपनी नेक्सॉन के लॉन्ग वर्जन को लॉन्च करेगी। लेकिन अफवाहों पर विश्वास करें तो 2022 Tata Nexon EV को 6 अप्रैल, 2022 को लॉन्च किया जा सकता है। 2022 Tata Nexon EV लंबी दूरी की रेंज के साथ बैटरी पैक और कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ आएगी।
कितनी मिलेगी ड्राइविंग रेंज
इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। वहीं रेंज पर बात करें तो जानकारों का मानना है, कि इलेक्ट्रिक नेक्सॉन में एक बड़ा 40kWh बैटरी पैक दिया जाएगा। जिसकी बदौलत यह कार एक बार चार्ज करने पर करीब 400किमी तक चलने में सक्षम होगी। बताते चलें, कि इस कार का मौजूदा मॉडल 30.2kWh बैटरी पैक के साथ आता है, और यह इस बैटरी पैक के साथ 312km की ARAI प्रमाणित रेंज देती है।
ये भी पढ़ें : अगले 2 दिनों में लॉन्च होंगे ये नए Electric Scooter, 200km तक की रेंज के साथ आपके बजट में फिट होगी कीमत
कितनी देर में होगी चार्ज?
2022 टाटा नेक्सॉन ईवी भी एक पॉवरफुल चार्जर के साथ आएगी। उम्मीद है, कि इस कार में 6.6kW एसी चार्जर दिया जा सकता है, क्योंकि वर्तमान मॉडल में 3.3kW एसी चार्जर मिलता है, जिसकी बदौलत यह कार फुल तरह चार्ज होने में 10 घंटे का समय लेगी। वहीं नया 6.6kW एसी चार्जर इस कार को कम से कम समय में चार्ज करेगा। हालांकि कंपनी के बड़े बैटरी पैक लगाने के लिए नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के BootSpace से भी समझौता किया जाएगा।