रायपुर लोकसभा सीट के 14 हजार वोटरों के आई कार्ड पुणे में अटके, अब कैसे करेंगे मतदान
रायपुर लोकसभा के कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की ऐसी है दिनचर्या बृजमोहन अग्रवाल: रायपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल जहां शाम से लेकर रात तक घर-घर, गांव-गांव प्रचार और बैठकों में ज्यादा जोर लगा रहे हैं। बृजमोहन अग्रवाल लोकसभा क्षेत्र में प्रचार के लिए दोपहर बाद निकलते हैं। शाम पांच बजे तक वे पंडाल लगाकर चुनावी बैठक करते नजर आते हैं। साथ ही कभी-कभार किसी सामाजिक भवन या किसी के निजी भवन में क्षेत्र के पदाधिकारियों की चुनावी बैठकें करते हैं।चुनाव ड्यूटी से लौट रहे CRPF जवानों की बस पलटी, 10 घायल, तीन की हालत गंभीर
गर्मी से बचने ये करना जरूरी पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ योगेंद्र मल्होत्रा का कहना है कि चुनाव प्रचार में निकलने के पहले हल्का भोजन करें। पूरी बांह के कपड़े हों। नंगे पैर बाहर न निकलें। पानी, नींबू पानी, नारियल पानी व छाछ ज्यादा पीएं। ज्यादा देर तक धूप में रहना हो तो छाते का उपयोग करें। पानी व छाछ, नीबू पानी व नारियल पानी की बोतल साथ रखें। चुनाव प्रचार से लौटकर पर्याप्त आराम करें। लू लगने की स्थिति में विशेषज्ञ डॉक्टर को जरूर दिखाएं।