scriptCG News: छत्तीसगढ़ के 15 हजार गांवों में बंटेंगे संपत्ति कार्ड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ई-वितरण | roperty cards will be distributed in 15 thousand villages of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

CG News: छत्तीसगढ़ के 15 हजार गांवों में बंटेंगे संपत्ति कार्ड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ई-वितरण

CG News: राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग से गांवों की संपत्तियों का ड्रोन सर्वे व उनके स्वामित्व संपत्ति कार्ड बनाने का कार्यक्रम चार साल से चला रखा है।

रायपुरDec 26, 2024 / 09:18 am

Love Sonkar

Property cards will be distributed in 15 thousand villages of Chhattisgarh

Property cards will be distributed in 15 thousand villages of Chhattisgarh

CG News: केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से 10 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के 50 हजार गांवों में 58 लाख स्वामित्व संपत्ति कार्ड वितरण शुक्रवार को होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्ड का ई-वितरण करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय धमतरी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सिवनी में समेत 10 राज्यों के मुख्यमंत्री, कई केंद्रीय मंत्री अलग-अलग शहरों में कार्ड वितरण समारोह में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: उंगलियों के मिट गए निशान, अब चिंता की जरूरत नहीं… आंखों की स्क्रीनिंग कर बनाए जाएंगे बुजुर्गों का Ayushman कार्ड

पंचायती राज मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सहयोग से गांवों की संपत्तियों का ड्रोन सर्वे व उनके स्वामित्व संपत्ति कार्ड बनाने का कार्यक्रम चार साल से चला रखा है। इसके तहत अबतक 31 राज्यों के 3.17 लाख से अधिक गांवों में करीब 2.19 करोड़ स्वामित्व संपत्ति कार्ड बन चुके हैं।

कहां कितने कार्ड तैयार

प्रदेश गांवों की कार्ड संख्या संख्या

छत्तीसगढ़ 15791 1.84

राजस्थान 36312 7.18

मध्यप्रदेश 43014 32.53

कार्ड संख्या लाखों में

Hindi News / Raipur / CG News: छत्तीसगढ़ के 15 हजार गांवों में बंटेंगे संपत्ति कार्ड, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे ई-वितरण

ट्रेंडिंग वीडियो