scriptAssembly Election 2023: क्या है E-EPIC वोटर कार्ड, जानिए इसके क्या हैं फायदे | what is e epic voter card its benefits validity | Patrika News
चुनाव

Assembly Election 2023: क्या है E-EPIC वोटर कार्ड, जानिए इसके क्या हैं फायदे

Digital Voter ID: भारतीय चुनाव आयोग ने वोटर आईडी का डिजिटल वर्जन पेश किया है। इसे e-EPIC या इलेक्ट्रोनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र भी कहा जाता है।

Oct 30, 2023 / 07:22 pm

Shaitan Prajapat

Digital Voter ID

Digital Voter ID

How to download digital voter ID: हर भारतीय नागरिक के लिए वोटर आईडी कार्ड एक अहम पहचान पत्र है। बिना इलेक्शन वोटर आईडी कार्ड के चुनाव में वोट नहीं दिया जा सकता है। आज के इस डिजिटल युग में सबकुछ ऑनलाइन हो चला है। स्मार्टफोन आने के बाद एक बड़ा बदलाव देश-दुनिया में देखने को मिल रहा है। डिजिटल होती दुनिया में चुनाव आयोग ने वोटर आईडी का भी डिजिटल संस्‍करण पेश किया है, वो है E-EPIC। भारतीय निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी का डिजिटल वर्जन पेश किया है। इसे e-EPIC या इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो पहचान पत्र भी कहा जाता है। आइए जानते हैं ई-ईपीआईसी के क्‍या फायदे हैं और इसका कहां-कहां इस्‍तेमाल किया जा सकता है।


E-EPIC वोटर कार्ड क्या है?

18 की उम्र से ऊपर का हर व्यक्ति वोटर कार्ड बनवा सकता है और हर वोट के लिए यह बनवाना जरूरी भी है। दरअसल, E-EPIC वोटर कार्ड ओरिजिनल वोटर आईडी कार्ड का एक नॉन-एडिटेबल पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेंट (PDF) वर्जन है। वोटर आईडी के PDF वर्जन को भी आइडेंटिटी के साथ एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिजिटल आईडी प्रूफ को आसानी से एक्सेस करने के लिए मोबाइल फोन या डिजीलॉकर में स्टोर करके रखा जा सकता है। इसके बाद आपको पर्स में वोटर आईडी कार्ड लेकर कहीं जाने की जरूरत नहीं है।

कहां-कहां कर सकते हैं इस्‍तेमाल

E-EPIC वोटर आईडी कार्ड भी उतना ही मान्‍य है जितना वोटर आईडी कार्ड की हार्ड कॉपी। इसका इस्तेमाल प्रॉपर्टी खरीदने, लोन लेने से लेकर कई सरकारी और निजी योजनाओं में कर सकते है। इसके अलावा पते के सत्‍यापन के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा यह किसी भी व्यक्ति का स्थायी पता और आयु की भी प्रमाण देता है।

यह भी पढ़ें

Assembly Election 2023: पहली बार वोट डालने का मिल रहा है अधिकार, जानिए कैसे बनवाते हैं वोटर या इलेक्शन आईकार्ड?

आईडी कार्ड को अपने फोन में ऐसे कैरे डाउनलोड

— सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता पोर्टल पर https://www.nvsp.in/ पर विजिट करें।
— नए यूजर को पहले रजिस्टर करना होगा। अगर आपका पहले से ही अकाउंट है तो आपको साइन इन करना है।
— अब e-EPIC डाउनलोड करने के विकल्प पर क्लिक करें।
— इसके बाद EPIC नंबर या फॉर्म रेफरेंस नंबर को दर्ज करें।
— अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
— ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपको Download e-EPIC के विकल्प पर क्लिक करें।
— इसके बाद स्मार्टफोन में e-EPIC आसानी से डाउनलोड हो जाएगा।

यह भी पढ़ें

वोट डालना मौलिक अधिकार या कर्तव्य, क्या है कोर्ट की नई व्याख्या?

यह भी पढ़ें

Explainer: चुनाव नामांकन प्रक्रिया क्या है? यहां पढ़िए इससे जुड़े हर सवाल का जवाब



यह भी पढ़ें

Explainer: चुनाव में नामांकन दाखिल करने की क्या है योग्यता, एक उम्मीदवार कितनी बार कर सकता नॉमिनेशन?



Hindi News/ Elections / Assembly Election 2023: क्या है E-EPIC वोटर कार्ड, जानिए इसके क्या हैं फायदे

ट्रेंडिंग वीडियो